Hindi News / Crime / Together With Her Lover The Woman Took The Life Of Husband And Mother In Law Kept The Dead Body In The Fridge After Cutting It Into Pieces

Assam Murder: प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने पति और सास की ली जान, टुकड़े-टुकड़े कर फ्रिज में रखीं लाश

दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड के जैसे हत्याकांड होना जैसे ट्रैंड बन गया है। असम से एक हत्या का मामला सामने आया है जिसमे एक महिला ने अपने पति और सास की पहले हत्या कर दी और फिर उनके शरीर के टुकड़े कर फ्रिज में रख दिया। हत्या के करीब सात महीने बाद रविवार 19 फरवरी […]

BY: Divya Gautam • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड के जैसे हत्याकांड होना जैसे ट्रैंड बन गया है। असम से एक हत्या का मामला सामने आया है जिसमे एक महिला ने अपने पति और सास की पहले हत्या कर दी और फिर उनके शरीर के टुकड़े कर फ्रिज में रख दिया। हत्या के करीब सात महीने बाद रविवार 19 फरवरी को देर रात ये खौफनाक घटना सबके सामने आई। घटना गुवाहाटी के नूनमाटी इलाके में हुई है, घटना में बताया जा रहा है कि इस खौफनाक वारदात को अंजाम आरोपी महिला (बंदना) और उसके प्रेमी ने मिलकर दिया।

आरोपी महिला कबूला जूर्म

पुलिस ने बताया कि उसने कथित तौर पर जघन्य अपराध को कबूल कर लिया है शुरुआती जांच के अनुसार, आरोपियों ने पहले मां-बेटे की हत्या की, फिर शवों के टुकड़े किए और शरीर के अंगों को फ्रिज में रख दिया। पुलिस ने बताया कि घटना के तीन दिन बाद आरोपी महिला ने अपने पति अमरज्योति डे और सास शंकरी डे के शरीर के अंगों को बांग्लादेश की सीमा से लगे मेघालय के दावकी के पास फेंक दिया। बंदना के प्रेमी अरूप डेका और एक अन्य साथी धनजीत डेका ने कथित तौर पर अपराध करने में बंदना की मदद की थी। दोनों मृतक अगस्त 2022 से लापता बताए जा रहे थे।

रेलवे भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट से हुआ बड़े घोटालें का पर्दा फाश…15 लाख देकर पाई नौकरी, CBI रेड में मिले कई अहम सबूत!

दोनो आरोपी गिरफ्तार 

नूनमाटी पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है ताकि अपराध में इस्तेमाल किए गए शरीर के अंगों और औजारों का पता चल सके। पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला के पड़ोसियों ने पुष्टि की है कि उन्होंने उसे अपने घर की छत पर फर्नीचर जलाते हुए देखा था।

आरोपी महिला के दो दोस्त अरूप डेका और धनजीत डेका को हत्या में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है पुलिस ने अभी तक इस घटना पर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

Tags:

'अपराध'Assam PoliceCrimeDouble MurderGuwahatishraddha walkar murder caseअसम पुलिसगुवाहाटी

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue