Hindi News / Live Update / Bjp Surrounds Manish Sisodia Over Funding Of Mohalla Clinic

मनीष सिसोदिया को भाजपा ने मोहल्ला क्लिनिक की फंडिंग पर घेरा

  इंडिया न्यूज़ (Delhi: Manish sisodiya): दिल्ली में मनीष सिसोदिया के आफिस पर सीबीआई की रेड के बाद से ही राजनीति गरम हो गई है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को ट्वीट कर कहा था कि उनके कार्यालय पर सीबीआई की टीम पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि उनके घर, गांव और ऑफिस […]

BY: Ashish Mishra • UPDATED :
ADVERTISEMENT

 

इंडिया न्यूज़ (Delhi: Manish sisodiya): दिल्ली में मनीष सिसोदिया के आफिस पर सीबीआई की रेड के बाद से ही राजनीति गरम हो गई है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को ट्वीट कर कहा था कि उनके कार्यालय पर सीबीआई की टीम पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि उनके घर, गांव और ऑफिस में सीबीआई की रेड कराई गई, लेकिन उनके खिलाफ कुछ नहीं मिला है। सिसोदिया के इस ट्वीट के बाद दिल्ली की राजनीति गरमा गई और लगा कि एक बार फिर दिल्ली की राजनीति में ‘केजरीवाल बनाम सीबीआई’ का खेल शुरू हो गया है।

मनीष सिसोदिया को भाजपा ने मोहल्ला क्लिनिक की फंडिंग पर घेरा

मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो)

भाजपा ने आर पर किया हमला

दिल्ली भाजपा प्रवक्ता नेहा शालिनी दुआ ने कहा कि आम आदमी पार्टी और उसके नेता हमेशा सनसनी पैदा कर सुर्खियों में रहने और विक्टिम कार्ड खेल कर राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश करते आए हैं। इसके पहले भी अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने बार-बार यह बताने की कोशिश की कि सीबीआई उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है। लेकिन अब तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

मोहल्ला क्लीनिक पर हो रही है राजनीति

इस मामले के तुरंत बाद मनीष सिसोदिया ने मोहल्ला क्लीनिक पर भाजपा पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कुछ अधिकारियों ने जानबूझकर नगर निगम चुनाव के पहले मोहल्ला क्लीनिक का फंड रोक दिया जबकि इन मोहल्ला क्लीनिकों में हर महीने लाखों लोग इलाज कराते हैं।

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT