होम / Delhi weather Update: भारत मौसम विभाग ने 17, 18 और 19 जनवरी के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट, दिल्ली में चलेगी शीतलहर

Delhi weather Update: भारत मौसम विभाग ने 17, 18 और 19 जनवरी के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट, दिल्ली में चलेगी शीतलहर

Divya Gautam • LAST UPDATED : January 14, 2023, 9:01 pm IST

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फवारी के बाद दिल्ली में शीतलहर आने की आशंका है, भारत मौसम विज्ञान विभाग की ताजा अपडेट के आनुसार देश की राजधानी में शनिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक यानि 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया शनिवार को दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है।

आईएमडी की ताजा अपडेट में बताया गया है कि 15 जनवरी से दिल्ली और इसके पड़ोसी राज्यों के अलग-अलग हिस्सों में फिर से शीतलहर की स्थिति बनने की संभावना है, मौसम विभाग के अनुसार घने कोहरे व सर्दी का असर शनिवार से ही देखने को मिलेगा, लेकिन हाड कंपा देने वाली सर्दी का असर 15 जनवरी से शुरू होगा।

3 से 5 डिग्री तक गिर सकता है पारा

मौसम विभाग ने 17,18 और 19 जनवरी के लिए घने कोहरे व शीत लहर की स्थिति की भविष्यवाणी की है इस दौरान न्यूनतम तापमान तीन से पांच डिग्री तक गिर जाएगा 18 और 19 जनवरी को न्यूनतम तापमान चार व उससे कम रहने की संभावना है दूसरी तरफ शुक्रवार को दिल्ली में न्यूनतम व अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक रहा अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 21.5 व न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT