होम / 'LG को बजट रोकने का अधिकारी नहीं, ये संविधान के ऊपर हमला…', विधानसभा में सीएम केजरीवाल ने दिया भाषण

'LG को बजट रोकने का अधिकारी नहीं, ये संविधान के ऊपर हमला…', विधानसभा में सीएम केजरीवाल ने दिया भाषण

Akanksha Gupta • LAST UPDATED : March 21, 2023, 5:40 pm IST

CM Arvind Kejriwal in Delhi Assembly: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा के बजट सत्र में आज मंगलवार को भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने दिल्ली के बजट को रोके जाने को लेकर उपराज्यपाल पर जमकर निशाना साधा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि ये संविधान के ऊपर हमला है। उपराज्यपाल को बजट रोकने का कोई भी अधिकारी नहीं है। सीएम केजरीवाल ने विधानसभा में आरोप लगाया कि दिल्ली का बजट आज तक कभी भी नहीं रोका गया था। केंद्र ने पहली बार इस परंपरा को तोड़ा है। ये अहंकार को दर्शाता है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे आरोप लगाते हुए कहा, “हमें लड़ना नहीं काम करने आता है। सब कुछ ऊपर से आदेश आया है। इस देश में संविधान के ऊपर हमला हो रहा है। संविधान के अंदर बजट पर एलजी को रोकने का कोई अधिकार नहीं है। केंद्र सरकार को बजट पर आपति करने का कोई अधिकार नहीं है। इन्होंने ऊपर से लेकर नीचे तक अनपढ़ों की जमात बैठा रखी है। पीएम को अपील है कि हम लड़ना नहीं चाहते, क्योंकि हम बहुत छोटे लोग हैं। लड़ाई से घर, राज्य और देश बर्बाद हो जाते हैं।”

‘एलजी को आपत्तियां लगाने का कोई अधिकार नहीं’

सीएम केजरीवाल ने आगे कहा, “आज दिल्ली विधानसभा में बजट पेश होना था, लेकिन केंद्र सरकार ने बजट रोक दिया, इस पर हम चर्चा कर रहे हैं। बाबा साहेब अंबेडकर जब संविधान लिख रहे होंगे तो उन्होंने सोचा भी नहीं होगा कि एक राज्य का बजट रोक दिया जाएगा। ये संविधान पर हमला है। तारीखें बताई जा रही हैं, उपराज्यपाल ने आपत्तियां लगाई, लेकिन संविधान में एलजी को इस तरह की आपत्तियां लगाने का कोई अधिकार नहीं है। सुप्रीम कोर्ट का 2018 का आदेश और GNCTD एक्ट कहते हैं कि एलजी न तो ऑब्जेक्शन लगा सकते हैं और न ही आब्जर्वेशन। अगर सब कुछ एलजी को‌ करना है तो ये सदन किस लिए है।”

अनपढ़ों की जमात बिठा रखी है- केजरीवाल

केजरीवाल ने आगे कहा, “हम यहां लड़ने नहीं आए हैं। अधिकारियों की गर्दन केंद्र सरकार और एलजी के हाथ में है। ऊपर से आदेश आया कि 3 दिन तक फाइल लेकर बैठे रहो। फ़ाइल बार बार मंत्री को फोन करने के बाद मिली। मैंने मंत्री से कहा हमें लड़ना नहीं है। सेम बजट भेजा, लेकिन ईगो थी।”

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली सरकार का बजट अप्रूव हो गया है। बोल रहे हैं कि कैपिटल से अधिक विज्ञापन पर बजट रखा गया। इन लोगों को यह भी नहीं पता कि 500 करोड़ अधिक होते हैं या फिर 20 हजार करोड़, नीचे से ऊपर तक अनपढ़ बैठे हैं। अनपढ़ों की जमात बिठा रखी है।”

सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी से की ये अपील

इसके साथ ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा, “हाथ जोड़कर प्रधानमंत्री से अपील करते है कि हम छोटे लोग हैं हमें राजनीति करनी नहीं आती है। घर में लड़ाई होती है वह घर बर्बाद हो जाते हैं। जिस राज्य में लड़ाई होती है वह राज्य बर्बाद हो जाते हैं। सब मिलजुल कर काम करेंगे तो तरक्की होगी।”

Also Read: अमेरिकी मीडिया हुआ बीजेपी का मुरीद, कहा- 2024 चुनाव में जीत की तरफ बढ़ रही दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

चेहरे के बालों को लेकर ट्रोल होने पर कक्षा 10 की टॉपर Prachi Nigam का रिएक्शन, कही ये बात -Indianews
Orry ने किया अपने ‘अजीब काम’ का खुलासा, फेमस होने से पहले करते थे ये काम -Indianews
रुस्लान प्रीमियर में भांजी पर प्यार लुटाते दिखें Salman Khan, परिवार के साथ खिंचवाई तस्वीरें -Indianews
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव फेज 2 के मतदान में ये करोड़पति और सबसे गरीब उम्मीदवार के नाम हैं शामिल, जानें कुल संपत्ति-Indianews
Petrol Diesel Price: 26 अप्रैल का पेट्रोल-डीजल रेट, जानें देशभर कच्चे तेल का भाव-indianews  
एन्क्रिप्शन हटाने पर किया मजबूर तो छोड़ देंगे भारत, जानें Whatsapp ने दिल्ली HC को क्यों दी ये चेतावनी-Indianews
Samantha Ruth Prabhu ने मिटाई शादी की सारी यादें, वेडिंग गाउन को इस तरह किया तैयार -Indianews
ADVERTISEMENT