इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।
Delhi Police अपने ही 12 जवानों को नौकरी से निकालने जा रही है। बर्खास्त किए जा रहे पीसीआर चालकों पर आरोप है कि इन्होंने फेक ड्राइविंग लाइसेंस का सहारा लेकर पुलिस के ही आंखों में धूल झोंकने का काम किया है। यह कारनाम आरोपियों ने इतनी सफाई से किया कि पुलिस की पैनी नजरों को भी भनक तक नहीं लगी। मामला तब उजागर हुआ जब दिल्ली पुलिस को सूत्रों से पता चला कि दिल्ली पुलिस में कई चालक फर्जी दस्तावेजों का सहारा लेकर कानून को गुमराह करते हुए सरकारी नौकरी का लाभ ले रहे हैं। उसके बाद पुलिस हरकत में आई और जांच के लिए ड्राइविंग लाइसेंस मथुरा आरटीओ के कार्यालय में भेज दिए। (Delhi Police)
Delhi Police
जानकारी के मुताबिक आरटीओ दफ्तर में 31 कागजात भेजे गए थे। जिसकी रिपोर्ट साल 2019 में मथुरा आरटीओ ने देते हुए कहा कि हमारे पास भेजे गए 31 लाइसेंस का कोई रिकॉर्ड ही हमारे पास नहीं है। आखिर दो साल बाद पुलिस की आंख खुली और फेक लाइसेंस का सहारा लेकर दिल्ली पुलिस की पीसीआर पर सेवाएं दे रहे 12 पुलिस कर्मचारियों को बर्खास्त करने का आदेश दे दिया। बता दें कि यह 12 पुलिसकर्मी साल 2007 में दिल्ली पुलिस में भर्ती हुए थे। जिन पर अब जाकर कार्रवाई हुई और इन सभी 12 कर्मचारियों को नौकरी से बाहर कर दिया गया। (Delhi Police)
Also Read : Supreme Hearing on Pollution : केंद्र और दिल्ली सरकार को फटकार
Also Read : रात साढ़े 11 से सुबह 5:30 तक नहीं होगी टिकट बुकिंग
Connect With Us : Twitter Facebook