India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बीजेपी पर दिल्ली में बड़े स्तर पर वोट कटवाने की साजिश का आरोप लगाते हुए हरियाणा और महाराष्ट्र में पार्टी की जीत को भी साजिश करार दिया है।
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए गिनती के महीने बचे हैं और इससे पहले सियासी माहौल गर्म हो गया है। अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि बीजेपी दिल्ली में लोगों के वोट कटवाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी रंगे हाथों पकड़ी गई है और उसने हजारों वोटर्स के नाम कटवाने के लिए अर्जी डाली है। केजरीवाल ने कहा, “बीजेपी वालों, दिल्ली में तुम्हारा षड्यंत्र सफल नहीं होने देंगे। जल्द ही इस पर बड़ा खुलासा करूंगा। क्या हरियाणा और महाराष्ट्र में भी बीजेपी ने इसी तरह चुनाव जीते?”
Delhi Assembly Election 2025
केजरीवाल के आरोप उस समय आए हैं जब हाल ही में हुए हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अप्रत्याशित जीत दर्ज की। हरियाणा में कांग्रेस के पक्ष में माहौल के बावजूद बीजेपी अपनी सरकार बचाने में कामयाब रही, जबकि महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी के मजबूत गठबंधन को हराने में सफल रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के नेतृत्व में इन चुनावों में बीजेपी ने बढ़त बनाई। दिल्ली की राजनीति में अरविंद केजरीवाल की पार्टी का दबदबा रहा है। साल 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 63 सीटें जीती थीं, जबकि बीजेपी को केवल 7 सीटें मिली थीं। हालांकि, इसके बाद केजरीवाल पर शराब घोटाले के आरोप लगे, जिसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।
Delhi Fire News: जौहरीपुर की अवैध फैक्ट्री में लगी भीषण आग, सिलेंडरों के धमाकों से हड़कंप