संबंधित खबरें
दिल्ली-NCR में फिर लागू हुआ ग्रैप-3, बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए फैसला, जानें किन कार्यों पर रहेगी रोक
दिल्ली चुनाव को लेकर जेपी नड्डा ने की बड़ी बैठक, बीजेपी नेताओं को दिया जीत का ये मंत्र
Delhi Election 2025: प्रवेश वर्मा पर AAP का बड़ा आरोप! केजरीवाल ने की मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात
Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव में हरियाणा के दिग्गजों पर दांव! BJP ने सौंपी अहम जिम्मेदारी
गणतंत्र दिवस और चुनाव के लिए दिल्ली पुलिस की तैयारी! कमिश्नर ने जरुरी निर्देश किये जारी
नई दिल्ली विधानसभा सीट क्या है सत्ता की गारंटी, बीते 32 सालों में जिस पार्टी ने नई दिल्ली सीट फतह किया, उसी की बनी सरकार
India News (इंडिया न्यूज),AAP Candidate List 2025: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी में आम आदमी पार्टी (आप) ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है, जिसमें 20 प्रत्याशियों को शामिल किया गया है। इससे पहले नवंबर में जारी पहली सूची में 11 उम्मीदवारों को मौका दिया गया था। आप ने फरवरी में संभावित चुनावों को ध्यान में रखते हुए अपनी रणनीति तेज कर दी है।
आप की दूसरी सूची में पुराने नेताओं की जगह कई नए चेहरों पर भरोसा जताया गया है। इन 20 उम्मीदवारों में से कई वे नेता हैं जो हाल ही में कांग्रेस और बीजेपी छोड़कर आप में शामिल हुए हैं। इनमें अनिल झा, बीबी त्यागी, वीर सिंह धींगान, ब्रह्म सिंह तंवर, जुबैर चौधरी और सोमेश शौकीन जैसे नाम शामिल हैं। पार्टी ने न सिर्फ अपने नए सदस्यों को मौका दिया है बल्कि पिछला चुनाव हारने वाले कुछ प्रत्याशियों पर भी भरोसा जताया है।
पार्टी ने इस सूची में बड़ी रणनीतिक फेरबदल करते हुए उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सीट बदल दी है। वहीं, हाजी युनूस का टिकट काटा गया है, जो राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है। आप ने 2015 में 67 सीटों के साथ शानदार जीत हासिल की थी, जिसे 2020 में भी बरकरार रखते हुए 62 सीटें अपने नाम की थीं। पार्टी की कोशिश है कि आगामी चुनावों में भी वह इसी प्रदर्शन को दोहराए। दिल्ली में विपक्षी पार्टियों ने अभी तक अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है, जिससे आप को रणनीति बनाने में बढ़त मिलती दिख रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में पार्टी अपने मजबूत संगठन और उम्मीदवारों के चयन से मैदान में उतरने को तैयार है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.