India News (इंडिया न्यूज),AAP PAC Meeting: आम आदमी पार्टी (AAP) की पब्लिक अफेयर्स कमेटी (PAC) की आज होने वाली बैठक को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में अब सिर्फ तीन महीने का समय बचा है। यह बैठक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में शाम 12 बजे शुरू होने की संभावना है। इस दौरान दिल्ली विधानसभा के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने के साथ-साथ कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
AAP ने चुनावी तैयारियों में अभी से युद्ध स्तर पर काम शुरू कर दिया है। पार्टी के लिए इस बार का चुनाव प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है, क्योंकि हाल के महीनों में पार्टी के कई बड़े नेताओं ने किनारा कर लिया है। इनमें राजपाल गौतम, राज कुमार आनंद, और कैलाश गहलोत जैसे नाम शामिल हैं। सत्येंद्र जैन भी जेल से रिहा होने के बाद पहले जैसी सक्रियता नहीं दिखा पा रहे हैं। इन परिस्थितियों को देखते हुए, पार्टी संगठात्मक बदलाव पर भी विचार कर सकती है।
AAP PAC Meeting
स्कूल ड्रेस में लड़की ने किया मस्ती भरा डांस, लोट-पोट हुईं सहेलियां, वीडियो ने ‘छपवा दी खबर’
पिछली बैठक में तय हुआ था नया सीएम
16 सितंबर को हुई पिछली PAC बैठक में दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के रूप में आतिशी के नाम पर मुहर लगी थी। वह बैठक तब हुई थी, जब अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल से लौटने के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। पिछली बैठक में आतिशी, सौरभ भारद्वाज और गोपाल राय समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे।
महत्वपूर्ण फैसलों की उम्मीद
AAP की PAC में अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, आतिशी और राघव चड्ढा जैसे प्रमुख नेता शामिल हैं। आज की बैठक में चुनावी रणनीति और उम्मीदवारों की सूची के अलावा संगठनात्मक बदलावों पर भी फैसला हो सकता है। पार्टी इस बार हर सीट पर मजबूती से लड़ने की तैयारी कर रही है।
अभिनेता विक्रांत मैसी के साथ CM योगी आज देखेंगे फिल्म ‘द साबरमती एक्सप्रेस’