इंडिया न्यूज, नई दिल्ली। कोरोना के खात्मे के लिए सरकार की ओर से लगातार वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। वहीं इसी कड़ी में एक और बड़ी सफलता मिली है।
राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समिति ने सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया की कोरोना वैक्सीन कोवोवैक्स को 12 से 17 साल के किशोर-किशोरियों के टीकाकरण के लिए मंजूरी दे दी है। वहीं, अभी तक 5 से 12 साल आयुवर्ग के बच्चों के कोरोना टीकाकरण पर कोई निर्णय नहीं लिया है।
आपको बता दें कि सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया द्वारा विकसित की गई नई कोरोना वैक्सीन कोवोवैक्स को राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार ने मंजूरी दे दी है। वहीं टीकाकरण कब से शुरू किया जाएगा, इसके बारे में जानकारी अभी मालूम नहीं हुई है।
जानकारी अनुसार ठळअॠक की ओर से कोवोवैक्स को लेकर अप्रैल की शुरूआत में समीक्षा की जानी थी। सीरम इंस्टीट्यूट की इस वैक्सीन को 12 से 17 साल उम्र के किशोर-किशोरियों पर लगाने की मंजूरी मिल गई है। पहले ड्रग कंट्रोलर जनरल आफ इंडिया ने पिछले साल 28 दिसंबर को वयस्कों के लिए कोवोवैक्स वैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी दी थी।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़ें : पंजाब में 117 विधानसभा क्षेत्रों में मोहल्ला क्लीनिक खोलने की तैयारियां शुरू, जगह की तलाश में जुटे सिविल सर्जन
ये भी पढ़ें : पटियाला घटना को लेकर सीएम ने डीजीपी से की बात, आज शाम 7 बजे से कल सुबह 6 बजे तक लगाया कर्फ्यू
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.