Hindi News / Delhi / Amarinder Singh Will Leave Congress

Amarinder Singh will leave Congress: कांग्रेस छोडेंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह, बीजेपी में शामिल होने से किया इनकार

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली: Amarinder Singh will leave Congress: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पिछले तीन दिनों से दिल्ली में सक्रिय थे। उनके इस दौरे से पंजाब की सियासत में हलचल बढ़ गई है। कैप्टन अमरिंदर ने गुरूवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की। उधर कैप्टन की दिल्ली में सक्रियता […]

BY: India News Editor • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Amarinder Singh will leave Congress: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पिछले तीन दिनों से दिल्ली में सक्रिय थे। उनके इस दौरे से पंजाब की सियासत में हलचल बढ़ गई है। कैप्टन अमरिंदर ने गुरूवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की। उधर कैप्टन की दिल्ली में सक्रियता से पंजाब में उनके अगले कदम को लेकर कयासबाजी तेज हो गई है। सूत्रों के अनुसार, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि वह कांग्रेस छोड़ (Amarinder Singh will leave Congress) देंगे। बाद में कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली एयरपोर्ट से चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं।

Amarinder Singh will leave Congress

एक बयान में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि उन्होंने (कांग्रेस) ने मेरा अपमान किया है। मैं कांग्रेस छोड़ (Amarinder Singh will leave Congress) दूंगा। उन्होंने कहा कि अब अपमान सहन नहीं होता है। इस बयान के साथ ही उन्होंने अभी भाजपा सहित किसी भी अन्य पार्टी में शामिल होने से इन्कार कर दिया है। उन्होंने साफ किया कि वह भाजपा में नहीं जा रहे हैं। इस तरह कैप्टन अमरिंदर सिंह के कांग्रेस छोड़ने की अटकलों पर एक तरह से मुहर लगती दिख रही है।

जब रेखा गुप्ता का गायों ने रोक लिया रास्ता! सीएम के सड़क पर उतरते ही अधिकारियों के फूले हाथ-पांव, फिर जो हुआ…

Amarinder Singh will leave Congress

कैप्टन अमरिंदर सिंह गुरूवार को दिल्ली में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के आवास पर उनसे मिलने पहुंचे। दोनों के बीच बातचीत के बाद कयासबाजी का बाजार गर्म हो चुका है। बताया जाता है कि कैप्टन अमरिंदर ने डोभाल को सीमा पार से पाकिस्तान की ओर से पंजाब की सुरक्षा के लिए पैदा हो रही चुनौतियों व खतरे के बारे में अवगत कराया। उन्होंने डोभाल से इस बारे में कारगर कदम उठाने का भी अनुरोध किया।

Amarinder Singh will leave Congress

आपको बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इसके बाद पंजाब की राजनीति में तूफान सा आ गया था। कैप्टन अमरिंदर ने अमित शाह से 45 मिनट की मुलाकात के बाद ट्वीट कर जानकारी दी की कि उनकी केंद्रीय गृहमंत्री से किसान आंदोलन को लेकर चर्चा हुई। उन्होंने अमित शाह से तीन केंद्रीय कृषि कानूनों को तुरंत निरस्त करके संकट को हल करने का आग्रह किया था।

Also Read : Punjab Assembly Election 2022 : सरकार ने लिया यह अहम फैसला

Connect Us : Twitter Facebook

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue