India News (इंडिया न्यूज),Arvind Kejriwal Donald Trump: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं, और इस बीच पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का एक बड़ा चुनावी वादा चर्चा में है। ट्रंप ने मतदाताओं से वादा किया है कि अगर वे राष्ट्रपति चुने जाते हैं, तो एक साल के भीतर देश में बिजली की दरें 50% तक घटा देंगे। ट्रंप का यह बयान न केवल अमेरिका में बल्कि भारत में भी गूंज रहा है, खासकर दिल्ली की राजनीति में।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस मुद्दे पर मजाकिया प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ट्रंप के बयान को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “अब अमेरिका में भी ‘फ्री की रेवड़ी’।” केजरीवाल का यह तंज उन आलोचनाओं पर आधारित है, जो भारत में मुफ्त योजनाओं को लेकर उन पर लगते रहे हैं।
Arvind Kejriwal Donald Trump
Ujjain Crime News: उज्जैन में पूर्व पार्षद गुड्डू कलीम की गोली मारकर हत्या, परिवार के सदस्यों पर शक
ट्रंप ने अपने चुनावी अभियान के दौरान कहा था कि यदि वह चुनाव जीतते हैं, तो वह 12 महीनों के भीतर ऊर्जा और बिजली की कीमतों को आधा कर देंगे। उन्होंने पर्यावरण से जुड़े वादों को भी गंभीरता से लेने की बात कही और यह भी कहा कि अमेरिका की पावर जनरेशन क्षमता को तेजी से दोगुना किया जाएगा। इससे देश में मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने और अमेरिका को वैश्विक स्तर पर फैक्ट्रियों के लिए सबसे बेहतर स्थान बनाने की योजना है।
Trump has announced that he will reduce electricity rates by half. Free ki revri reach US… https://t.co/IHxQ4AhXcA
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 11, 2024
आप सांसद राघव चड्ढा ने भी ट्रंप के इस वादे का जिक्र किया और केजरीवाल के मॉडल को विश्व स्तर पर मान्यता मिलने की बात कही। उन्होंने कहा, “ट्रंप का बिजली बिल हाफ करने का वादा दिखाता है कि अरविंद केजरीवाल ने शासन के लिए एक नया मानक स्थापित किया है, जिसमें सस्ती बिजली, मुफ्त पानी और उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं शामिल हैं।” इस तरह, ट्रंप के इस वादे को लेकर दिल्ली की राजनीति में भी हलचल तेज हो गई है, जहां ‘फ्री रेवड़ी’ का मुद्दा पहले से ही गर्माया हुआ है।
Delhi Crime News: दिल्ली में रिश्वतखोरी मामला आया सामने, 50 हजार की मांग पर कांस्टेबल गिरफ्तार