India News(इंडिया न्यूज़),Arvind Kejriwal News: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि यमुना का जहरीला पानी दिल्लीवासियों के लिए खतरा बनता जा रहा है और इसके पीछे बीजेपी की साजिश है। केजरीवाल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को निशाने पर लेते हुए कहा कि उनकी सरकार जानबूझकर दिल्ली की जनता के साथ खतरनाक खेल खेल रही है।
देश में युवाओं के बीच नशे का बढ़ता प्रचलन चिंता का विषय बना हुआ है। नशा तस्कर संगठित अपराध के तहत युवाओं को बर्बाद करने की कोशिश में लगे हुए हैं। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है और अब इस लड़ाई में व्यापार मंडल भी कूद पड़ा है। शिमला व्यापार मंडल ने नशा तस्करों की सूचना देने पर 11 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव ठाकुर ने कहा कि जो भी व्यक्ति नशा तस्करों के बारे में जानकारी देगा, उसकी पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।
‘बीजेपी वाले हरियाणा के CM…’, अरविंद केजरीवाल का यमुना जल पर बड़ा आरोप
नसों को चारों ओर से घेर चुकी है गंदगी, आज ही करा लें जांच, वरना जान ले लेंगे ये लक्षण!
शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने बताया कि ‘मिशन क्लीन- ड्रग फ्री शिमला’ के तहत नशा तस्करों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। ड्रग पेडलर्स और सप्लाई चेन से जुड़े हर व्यक्ति की गहन जांच की जा रही है। वर्ष 2024 में अब तक 280 मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जिसमें 612 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और 300 से अधिक अभी भी जेल में हैं। शिमला पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ यह लड़ाई जारी रहेगी और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
मध्य प्रदेश को मिलेगा नया रूप, CM मोहन यादव के इस कदम से होगा बड़ा फायदा; जानें कैसे
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.