India News Delhi ( इंडिया न्यूज़), Atishi Press Conference: दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में पावर कट की समस्या बीजेपी की जीत के बाद बढ़ गई है। आतिशी का दावा है कि दिल्ली के विभिन्न इलाकों से सैकड़ों लोग बिजली कटौती की शिकायत कर रहे हैं और उन्हें इनवर्टर जैसे वैकल्पिक उपायों का सहारा लेना पड़ रहा है।
आतिशी ने कहा, “तीन दिन के अंदर ही दिल्लीवासियों को अपनी ‘गलती’ का अहसास हो गया है।” उनका कहना था कि बीजेपी के सत्ता में आने के बाद ही राजधानी में बिजली की आपूर्ति प्रभावित हुई है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
Atishi Press Conference
वो वीर हिंदू योद्धा जिसकी मुगलों ने फोड़ दी आखें…काटी जीभ, फिर भी नहीं कबूला इस्लाम, जीते 120 युद्ध
आतिशी ने यह भी बताया कि 8 फरवरी को चुनाव परिणाम आने के बाद से बीजेपी ने दिल्ली की प्रशासनिक कार्यवाहियों में हस्तक्षेप शुरू कर दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने मंत्री कार्यालयों पर ताले लगवा दिए थे और अधिकारियों को काम करने से रोका था। आतिशी ने कहा कि बीजेपी की सरकार का असली असर अब दिल्लीवासियों को साफ दिखाई दे रहा है, और उन्हें यह महसूस हो रहा है कि बीजेपी को सत्ता में लाने के परिणाम कितने नकारात्मक हो सकते हैं।
AAP नेता अमानतुल्लाह खान की बड़ी मुश्किलें, कोर्ट ने दिए ये निर्देश