Hindi News / Delhi / Big Blow To Aap Before Delhi Elections Till Now 8 Mlas Have Resigned

दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका! अब तक 8 विधायकों ने दिया इस्तीफा

Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से महज 5 दिन पहले आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है। बता दें, 31 जनवरी को एक ही दिन में पार्टी के 8 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया। जानकारी के अनुसार, इनमें त्रिलोकपुरी के विधायक रोहित कुमार, महरौली से नरेश यादव, कस्तूरबा नगर से मदन लाल, पालम से भावना गौड़, जनकपुरी से राजेश ऋषि, बिजवासन से बीएस जून और आदर्श नगर से पवन शर्मा शामिल हैं।

BY: Anjali Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से महज 5 दिन पहले आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है। बता दें, 31 जनवरी को एक ही दिन में पार्टी के 8 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया। जानकारी के अनुसार, इनमें त्रिलोकपुरी के विधायक रोहित कुमार, महरौली से नरेश यादव, कस्तूरबा नगर से मदन लाल, पालम से भावना गौड़, जनकपुरी से राजेश ऋषि, बिजवासन से बीएस जून और आदर्श नगर से पवन शर्मा शामिल हैं।

राजस्थान के सिरोही में भीषण सड़क हादसा! ईको कार और बाइक की जोरदार भिड़ंत

Home Minister Amit Shah: दिल्ली के ‘भयंकर जाम’ को लेकर एक्शन में आए गृहमंत्री अमित शाह, सामने आई ये बड़ी वजह

Till now 8 MLAs have resigned

भावना गौड़ का इस्तीफा और आरोप

बता दें, पालम से विधायक भावना गौड़ ने अपने इस्तीफे में लिखा कि उनका पार्टी और अरविंद केजरीवाल से भरोसा उठ गया है। ऐसे में, उन्होंने कहा, “मैं आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देती हूं। मेरा पार्टी और नेतृत्व पर अब कोई विश्वास नहीं रहा।” इसके अलावा, मदन लाल और अन्य विधायकों की नाराजगी भी देखी जा रही है। कस्तूरबा नगर से विधायक मदन लाल ने विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल को पत्र लिखकर कहा कि वे विधानसभा की सदस्यता छोड़ रहे हैं और अपने कार्यकाल के दौरान मिले सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हैं।

जानिए रोहित कुमार के लगाए आरोप

त्रिलोकपुरी से विधायक रोहित कुमार ने अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा, “मेरे समाज ने आप को एकतरफा समर्थन दिया, जिसके कारण पार्टी तीन बार सत्ता में आई। लेकिन सरकार ने ठेकेदारी प्रथा खत्म नहीं की और न ही 20-20 साल से अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी किया। मेरे समाज को केवल वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया गया।” इतना ही नहीं, इन इस्तीफों के पीछे एक मुख्य कारण टिकट कटना बताया जा रहा है। आम आदमी पार्टी ने इन 8 विधायकों को इस बार विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया था, जिससे ये नाराज चल रहे थे।

चुनाव से पहले आप को बड़ा झटका

विधानसभा चुनाव से पहले इतनी बड़ी संख्या में विधायकों का इस्तीफा देना आप के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। अब देखना होगा कि पार्टी इन इस्तीफों के बाद क्या रुख अपनाती है और इससे चुनाव पर क्या प्रभाव पड़ता है।

कितने कर्ज में डूबा है भारत? PM Modi या मनमोहन सिंह…किसके कार्यकाल में चढ़ा ज्यादा कर्जा, हैरान कर देंगे आंकड़े

Tags:

Delhi Elections

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue