India News (इंडिया न्यूज),CM Atishi Meeting: दिल्ली में लगातार बढ़ते प्रदूषण के मुद्दे पर मुख्यमंत्री आतिशी ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक की। इस बैठक में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय और कई वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल थे। राजधानी में प्रदूषण की गंभीर स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री आतिशी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए और इस समस्या के समाधान के लिए ठोस कदम उठाने की बात कही। मुख्यमंत्री आतिशी ने इस बैठक में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सरकार द्वारा उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) को बेहतर करने के लिए सभी संबंधित विभाग मिलकर काम करें। साथ ही, उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि प्रदूषण फैलाने वाले स्रोतों पर सख्ती से कार्रवाई की जाए और जागरूकता अभियान तेज किए जाएं।
UP Road Accident: UP से दिल दहलाने वाली तस्वीरें , कार को रौंदते हुए निकला डंफर, 4 छात्रों की मौत
CM Atishi Meeting
Saurabh Bharadwaj News: LG के निर्देश पर फाइल में देरी, कचरा प्रबंधन पर सौरभ भारद्वाज का आरोप