Hindi News / Delhi / Cyber Crime 5000 Sims 25 Mobiles And Links To China Cambodia Cyber Thugs Found A New Way Of Cheating Even The Police Were Stunned

5000 सिम, 25 मोबाइल और चीन-कंबोडिया से जुड़े तार..,साइबर ठगों ने ढूंढ निकाला ठगी का नया तराकी; पुलिस के भी उड़े होश

India News (इंडिया न्यूज़),Cyber Crime:  दिल्ली में शातिर ठगों के हौसलें लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। आए दिन मासूम लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। फिर एक बार दिल्ली से ठगी का ऐसा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसे जानने के बाद आप लोगों के पैरों तले जमीन खिसक […]

BY: Poonam Rajput • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़),Cyber Crime:  दिल्ली में शातिर ठगों के हौसलें लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। आए दिन मासूम लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। फिर एक बार दिल्ली से ठगी का ऐसा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसे जानने के बाद आप लोगों के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। चलिए जानते हैं आखिर पूरा मामला है क्या?

यह है पूरा मामला

दिल्ली पुलिस ने साइबर अपराधों में संलिप्तता के आरोप में बिहार के गया जिले से अनुज कुमार नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। अनुज पर इंटरनेशनल साइबर क्रिमिनल्स को अवैध सिम कार्ड सप्लाई करने का आरोप है। पुलिस ने अनुज के पास से 5,000 सिम कार्ड और 25 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। दिल्ली की एक कंपनी के चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) ने शिकायत दर्ज कराई थी कि किसी व्यक्ति ने कंपनी के निदेशक बनकर उनसे 20 लाख रुपये की ठगी की। जांच के दौरान यह पता चला कि इस ठगी में इस्तेमाल हुए सिम कार्ड अनुज कुमार द्वारा सप्लाई किए गए थे।

जब रेखा गुप्ता का गायों ने रोक लिया रास्ता! सीएम के सड़क पर उतरते ही अधिकारियों के फूले हाथ-पांव, फिर जो हुआ…

Cyber Crime

रविवार के दिन अगर इस तरीके से की सूर्य देव की पूजा तो प्रसन्न होकर बरसा देंगें धन-संपत्ति, हर काम में होगी वृद्धि

पुलिस जांच और गिरफ्तारी

जिसके बाद साइबर पुलिस ने मोबाइल नंबर और तकनीकी डेटा की मदद से अनुज का पता लगाया। आरोपी को बिहार के गया जिले से गिरफ्तार किया गया। अनुज दक्षिण एशियाई देशों जैसे चीन, कंबोडिया, और अन्य जगहों पर अवैध सिम कार्ड सप्लाई करता था। वह गया जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर इंटरनेशनल टूरिस्ट्स को ये सिम कार्ड बेचता था।
Dharmendra Birthday: सनी या बॉबी नहीं बल्कि इस खान एक्टर को अपनी बायोपिक में देखना चाहते हैं धर्मेंद्र, बोले- ‘उनकी कुछ आदतें मेरी तरह…’

सिम कार्ड का इस्तेमाल

इन सिम कार्ड्स का उपयोग डिजिटल धोखाधड़ी, निवेश के नाम पर ठगी, और अन्य साइबर अपराधों में किया जाता था। आरोपी ने अब तक 1000 से अधिक सिम कार्ड अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सप्लाई किए हैं। अनुज ग्रामीण इलाकों में सिम वेंडिंग कैंप लगाकर बड़ी मात्रा में सिम कार्ड प्राप्त करता था। एक ही पहचान पर 4-5 सिम कार्ड जारी कर अवैध तरीके से उनका उपयोग किया जाता था। गया और नेपाल के माध्यम से ये सिम कार्ड अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाए जाते थे।

जिम में हिजाब पहनकर महिलाओं का कसरत, कोई मर्द नहीं जा सकता था अंदर, वरना देखता ऐसा नजारा!

पुलिस का बयान

अनुज इस नेटवर्क का मास्टरमाइंड था और उसने अवैध सिम कार्ड बेचने के लिए एक सुव्यवस्थित प्रणाली विकसित की थी। बरामद सिम कार्ड्स की संख्या 3400 से अधिक है, और अन्य टेलीकॉम कंपनियों के सिम कार्ड भी जब्त किए गए हैं। मामले की जांच जारी है, और पुलिस अन्य संदिग्धों और नेटवर्क के सहयोगियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। यह मामला साइबर अपराधों के लिए अवैध सिम कार्ड की आपूर्ति के खतरनाक पहलू को उजागर करता है। इससे यह स्पष्ट होता है कि अवैध सिम कार्ड का कारोबार न केवल स्थानीय स्तर पर बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपराध को बढ़ावा देता है।

‘4 दिन में कर सकते हैं कोलकाता पर कब्जा’, जिसने बचाई जान, अब उसी को आंख दिखा मुस्लिम कट्टरपंथी, वीडियो देख खौल जाएगा सनातनियों का खून

Tags:

Anuj KumarCambodiaChinaCyber CrimeCyber FraudDelhi Crime NewsDelhi PoliceGaya BiharInternational CriminalMobile Phone SeizureSIM Card SupplySouth Asian Countries
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue