Hindi News / Delhi / Delhi Assembly Election 2025 Dilip Pandey Spoke On Arvind Kejriwal And His Dedication Towards Aap They Want To Show Differences They Are Spreading Rumours In The Air

Delhi Assembly Election 2025: अरविंद केजरीवाल और AAP के प्रति समर्पण पर बोले दिलीप पांडेय, 'मतभेद दिखाना चाहते हैं, वे हवा में…'

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली की तिमारपुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक दिलीप पांडेय ने आगामी चुनाव न लड़ने के अपने फैसले के बाद उठ रही नाराजगी की अटकलों को पूरी तरह खारिज कर दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके और पार्टी नेतृत्व के बीच कोई मतभेद […]

BY: Pratibha Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली की तिमारपुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक दिलीप पांडेय ने आगामी चुनाव न लड़ने के अपने फैसले के बाद उठ रही नाराजगी की अटकलों को पूरी तरह खारिज कर दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके और पार्टी नेतृत्व के बीच कोई मतभेद नहीं है। पांडेय ने कहा, “जो लोग अरविंद केजरीवाल और मेरे बीच मतभेद दिखाना चाहते हैं, वे हवा में नाव चला रहे हैं। मैं कहीं नहीं जा रहा।”

पार्टी के प्रति समर्पण का व्यक्त किया भाव

दिलीप पांडेय ने बताया कि अन्ना आंदोलन के दौरान वह विदेश में थे, लेकिन देश के प्रति प्रेम और समर्पण के चलते उन्होंने सबकुछ छोड़कर आंदोलन में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा, “पार्टी के लिए दरी बिछाने से लेकर तिहाड़ जेल तक और फिर विधानसभा तक का सफर तय किया है। मेरा संगठन और देश के प्रति समर्पण आज भी अडिग है।”

अचानक रूका CM रेखा का काफिला, सुरक्षा कर्मियों की अटक गई सांसें, वजह जान दहल उठेगा कलेजा

दिलीप पांडेय

Delhi Election 2025: दिल्ली बार काउंसिल के उपाध्यक्ष पद से हटे संजीव नासियार, BJP पर लगाए गंभीर आरोप

मनीष सिसोदिया ने की पांडेय की तारीफ

आप के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी दिलीप पांडेय के पार्टी और अरविंद केजरीवाल के प्रति समर्पण को सराहा। उन्होंने कहा, “पारंपरिक राजनीति के पद, पैसा और प्रतिष्ठा से परे अरविंद जी और उनकी टीम का रिश्ता मूल्यों और उद्देश्य पर आधारित है। यह नई राजनीति का चेहरा है।”

अफवाहों पर जताई नाराजगी

दिलीप पांडेय ने अफवाह फैलाने वालों पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी चुप्पी को गलत तरीके से पेश किया गया। उन्होंने कहा, “कुछ लोग मज़े लेने के लिए या किसी कहानी पर भरोसा कर मेरे और अरविंद भाई के बीच मतभेद दिखाना चाहते हैं। लेकिन यह सब व्यर्थ है।” उन्होंने सभी समर्थकों और शुभचिंतकों से अपील की कि वे पार्टी कार्यालय आकर उनसे सीधे मुलाकात करें। इस बयान के साथ पांडेय ने यह भी कहा कि उनका उद्देश्य सच्चाई के रास्ते पर चलकर देशहित में काम करना है और इसके आगे पद और प्रतिष्ठा महत्वहीन हैं।

Drugs Free Delhi Campaign: दिल्ली में ड्रग फ्री कैंपेन के चलते पुलिस ने सुल्तानपुरी से जब्त किया 73 किलो गांजा, महिला गिरफ्तार

Tags:

Delhi Assembly Election 2025Delhi Breaking newsDelhi Election 2025Delhi Latest Newsdelhi newsDilip PandeyDilip Pandey NewsIndia newsindia news hindiManish Sisodia
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue