Hindi News / Delhi / Delhi Assembly Election On Getting Ticket From Patparganj Awadh Ojha Said I Express My Gratitude To Those Who

Delhi Assembly Election: पटपड़गंज से टिकट मिलने पर बोले अवध ओझा, कहा- 'मैं आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने मुझे…'

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election: दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में 20 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। पार्टी ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सीट बदलते हुए उन्हें पटपड़गंज से जंगपुरा भेज दिया […]

BY: Pratibha Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election: दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में 20 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। पार्टी ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सीट बदलते हुए उन्हें पटपड़गंज से जंगपुरा भेज दिया है। पटपड़गंज सीट पर इस बार मशहूर शिक्षक अवध ओझा को चुनाव लड़ने का मौका दिया गया है। हाल ही में पार्टी में शामिल हुए अवध ओझा ने इस जिम्मेदारी को शिक्षा सेवा के प्रति समर्पण का अवसर बताया है।

अवध ओझा ने जताया केजरीवाल का आभार

अवध ओझा ने टिकट मिलने के बाद सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, ‘ शिक्षा सेवा का साधन है। मैं आभार प्रकट करता हूं, अरविंद केजरीवाल जी का, जिन्होंने मुझ जैसे सामान्य शिक्षक पर भरोसा किया। पटपड़गंज से सिसोदिया जी का शिक्षा संकल्प जारी रहेगा।” उन्होंने मनीष सिसोदिया के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि वह उनकी शिक्षा यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए सबकुछ न्योछावर करने को तैयार हैं।

अचानक रूका CM रेखा का काफिला, सुरक्षा कर्मियों की अटक गई सांसें, वजह जान दहल उठेगा कलेजा

मशहूर शिक्षक अवध ओझा

AAP Candidate List 2025: दिल्ली चुनाव के लिए AAP ने जारी की दूसरी लिस्ट, मनीष सिसोदिया की बदली सीट, इस नेता का कटा टिकट

बीजेपी ने साधा निशाना

आम आदमी पार्टी की सूची जारी होने के बाद बीजेपी ने इसे डर का संकेत बताया। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि मनीष सिसोदिया अपनी पारंपरिक सीट बदलकर भाग रहे हैं क्योंकि उन्होंने अपने क्षेत्र में काम नहीं किया। बीजेपी नेता हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी परिवारवाद का आरोप लगाती थी, लेकिन अब वह खुद दूसरे दलों के लोगों को टिकट दे रही है। पटपड़गंज से टिकट मिलने के बाद अवध ओझा का चुनावी मैदान में उतरना शिक्षा और राजनीति के संगम के रूप में देखा जा रहा है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वह किस तरह से सिसोदिया के शिक्षा मॉडल को आगे बढ़ाते हैं।

Sanjay Seth News: केंद्रीय मंत्री को मैसेज भेजकर 50 लाख की रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार, बेटी के दोस्त को फंसाने के लिए रची गई साजिश

 

Tags:

Avadh OjhaDelhi Assembly ElectionDelhi Breaking newsDelhi Latest NewsIndia newsindia news hindiManish Sisodiapatpadganj
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue