India News(इंडिया न्यूज़),Delhi Assembly Elections 2025: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी, आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM), ने दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया है। हुसैन अब दिल्ली की मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से उम्मीदवार होंगे। ओवैसी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर ताहिर हुसैन के पार्टी में शामिल होने और उन्हें उम्मीदवार बनाने की घोषणा की। उन्होंने लिखा कि ताहिर हुसैन, जो पहले आम आदमी पार्टी (AAP) से जुड़े थे, अब AIMIM में शामिल हो गए हैं और आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में वह मुस्तफाबाद सीट से पार्टी के उम्मीदवार होंगे।
‘कब तक बांटेंगे फ्री की रेवड़ी, रोजगार के अवसर पर दें ध्यान…’, सुप्रीम कोर्ट का सरकार से सवाल
Delhi Assembly Elections 2025
ताहिर हुसैन को दिल्ली दंगों के एक मामले में मई 2024 में जमानत दी गई थी, हालांकि वह अब भी कई अन्य मामलों में आरोपी हैं। इन मामलों में सांप्रदायिक दंगे, साजिश और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। ताहिर हुसैन को दिल्ली की एक अदालत ने जमानत दी थी, जिसमें अदालत ने माना था कि उनकी भूमिका “दूरस्थ प्रकृति की” थी और वह पहले ही तीन साल से अधिक समय हिरासत में बिता चुके थे। अदालत ने उन्हें 25,000 रुपये के निजी मुचलके और जमानती बॉन्ड पर जमानत दी थी, साथ ही यह भी शर्त रखी कि वह देश नहीं छोड़ेंगे।
दिल्ली दंगों में ताहिर हुसैन का नाम उन दंगाइयों में शामिल था जिन्होंने 2020 के फरवरी माह में मुस्तफाबाद और अन्य क्षेत्रों में हिंसा की थी। उनके खिलाफ खजूरी खास पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसमें दंगों के दौरान दुकान में तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं शामिल हैं।
महिला बैंक मैनेजर संग ठेकेदार ने की ऐसी घिनौनी हरकत…पहले छिना फोन फिर बोला- ‘ज्यादा तेज बनेगी रे’