होम / दिल्ली / AIMIM ने दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को दिया टिकट, इस सीट से चुनाव में उतारा

AIMIM ने दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को दिया टिकट, इस सीट से चुनाव में उतारा

BY: Poonam Rajput • LAST UPDATED : December 10, 2024, 1:01 pm IST
ADVERTISEMENT
AIMIM ने दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को दिया टिकट, इस सीट से चुनाव में उतारा

Delhi Assembly Elections 2025

India News(इंडिया न्यूज़),Delhi Assembly Elections 2025: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी, आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM), ने दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया है। हुसैन अब दिल्ली की मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से उम्मीदवार होंगे। ओवैसी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर ताहिर हुसैन के पार्टी में शामिल होने और उन्हें उम्मीदवार बनाने की घोषणा की। उन्होंने लिखा कि ताहिर हुसैन, जो पहले आम आदमी पार्टी (AAP) से जुड़े थे, अब AIMIM में शामिल हो गए हैं और आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में वह मुस्तफाबाद सीट से पार्टी के उम्मीदवार होंगे।

‘कब तक बांटेंगे फ्री की रेवड़ी, रोजगार के अवसर पर दें ध्यान…’, सुप्रीम कोर्ट का सरकार से सवाल

इस मामले में हुई थी जमानत

ताहिर हुसैन को दिल्ली दंगों के एक मामले में मई 2024 में जमानत दी गई थी, हालांकि वह अब भी कई अन्य मामलों में आरोपी हैं। इन मामलों में सांप्रदायिक दंगे, साजिश और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। ताहिर हुसैन को दिल्ली की एक अदालत ने जमानत दी थी, जिसमें अदालत ने माना था कि उनकी भूमिका “दूरस्थ प्रकृति की” थी और वह पहले ही तीन साल से अधिक समय हिरासत में बिता चुके थे। अदालत ने उन्हें 25,000 रुपये के निजी मुचलके और जमानती बॉन्ड पर जमानत दी थी, साथ ही यह भी शर्त रखी कि वह देश नहीं छोड़ेंगे।

इधर अश्लील डांस, उधर नोट उड़ाते दिखे ग्राहक; महाराष्ट्र के इस रेस्टोरेंट में चल रहा था अय्याशी का अवैध अड्डा, फिर पुलिस ने मारा धापा

2020 के फरवरी माह में मुस्तफाबाद और अन्य क्षेत्रों में हिंसा की थी

दिल्ली दंगों में ताहिर हुसैन का नाम उन दंगाइयों में शामिल था जिन्होंने 2020 के फरवरी माह में मुस्तफाबाद और अन्य क्षेत्रों में हिंसा की थी। उनके खिलाफ खजूरी खास पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसमें दंगों के दौरान दुकान में तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं शामिल हैं।

महिला बैंक मैनेजर संग ठेकेदार ने की ऐसी घिनौनी हरकत…पहले छिना फोन फिर बोला- ‘ज्यादा तेज बनेगी रे’

Tags:

AIMIMAsaduddin OwaisiBreaking India NewsDelhi riotsIndia newsindianewsMustafabadNationalTAHIR HUSSAINTodays India News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT