Hindi News / Delhi / Delhi Crime News Band Baja Baraat Gang Exposed In Delhi Ncr Used To Target High Profile Weddings

Delhi Crime News: दिल्ली- NCR में 'बैंड बाजा बारात' गैंग का खुलासा, हाई प्रोफाइल शादियों को बनाते थे निशाना

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो हाई प्रोफाइल शादियों में मेहमान बनकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। “बैंड बाजा बारात गैंग” के नाम से कुख्यात यह गिरोह मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के गुलकेशी गांव से ताल्लुक रखता है। […]

BY: Pratibha Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो हाई प्रोफाइल शादियों में मेहमान बनकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। “बैंड बाजा बारात गैंग” के नाम से कुख्यात यह गिरोह मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के गुलकेशी गांव से ताल्लुक रखता है। शादियों के मौसम में यह गैंग दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में सक्रिय हो जाता था।

महिलाओं और बच्चों बनाते थे शिकार 

यह मामला “बैंड बाजा बारात गैंग” के नाम से प्रचलित है। वहीं जानकारी के अनुसार,  गिरोह चोरी के लिए महिलाओं और बच्चों को कॉन्ट्रैक्ट पर रखता था। शादी समारोहों में ये लोग मेहमान बनकर शामिल होते थे और घरवालों की गतिविधियों पर नजर रखते थे। मौका मिलते ही बैग और संदूक चुरा लेते थे, जिनमें आमतौर पर नकदी और गहने होते थे। चोरी का सामान अलग-अलग सदस्यों के जरिए रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया जाता था, जहां से गैंग का एक सदस्य ट्रेन से गांव भाग जाता था। यह तरीका अपनाने का मकसद चोरी के सामान की बरामदगी से बचना था।

जब रेखा गुप्ता का गायों ने रोक लिया रास्ता! सीएम के सड़क पर उतरते ही अधिकारियों के फूले हाथ-पांव, फिर जो हुआ…

Delhi Crime News

UK Weather News: उत्तराखंड में ठंड बढ़ने से लोग परेशान, दो जिलों में घने कोहरे का अलर्ट

 छापेमारी में चार आरोपी गिरफ्तार

बढ़ती शिकायतों के बाद क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज की जांच में सामने आया कि चोरी में महिलाओं और बच्चों का इस्तेमाल हो रहा था। पुलिस ने शादी के मंडप से ट्रैकिंग शुरू की और गुरुग्राम तक पहुंची। यहां छापा मारकर गैंग के चार सदस्यों – राजकुमार, सुमित, मोहित और कर्ण को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से पांच मोबाइल फोन और 13 फर्जी सिम कार्ड बरामद हुए। क्राइम ब्रांच के अनुसार, गिरोह का मास्टरमाइंड राजकुमार है। अन्य सदस्यों की तलाश जारी है और गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का दावा है कि यह गिरोह संगठित तरीके से शादियों में चोरी की वारदातों को अंजाम देता था।

एक ऐसा अनोखा शहर जहां आज तक नहीं बजा 12! कितनी भी कर लेंगे कोशिश सही जवाब नहीं जान पाएंगे आप

 

Tags:

Delhi Breaking newsDelhi CrimeDelhi Crime NewsDelhi Crime News in HindiDelhi Latest Newsdelhi newsDelhi PoliceIndia newsindia news hindi
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue