India News (इंडिया न्यूज), Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस को नशा विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है। जानकारी के मुताबिक, क्राइम ब्रांच की टीम ने एक गाड़ी से चार किलो चरस बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। बता दें, अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस चरस की कीमत लगभग दो करोड़ रुपये बताई जा रही है।
haryana raid
जांच के दौरान, पुलिस को जानकारी मिली थी कि हिमाचल प्रदेश से भारी मात्रा में चरस दिल्ली लाई जा रही है और इसे गोवा भेजने की योजना थी। बताया गया है कि, नए साल के जश्न के दौरान गोवा में चरस की मांग बढ़ जाती है, जिसे देखते हुए तस्कर इसे वहां बेचकर भारी मुनाफा कमाने की फिराक में थे। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम सतर्क हो गई और संदिग्ध गाड़ियों पर नजर रखनी शुरू कर दी। इसके साथ ही, चेकिंग के दौरान क्राइम ब्रांच ने एक गाड़ी को रोका और तलाशी ली। गाड़ी से चार किलो चरस का जखीरा बरामद हुआ। पूछताछ में पता चला कि बरामद चरस को ‘मलाणा क्रीम ब्लैक गोल्ड’ कहा जाता है।
जानकारी के अनुसार, तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है, और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि तस्करों से और भी महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की उम्मीद है। बता दें कि दिल्ली पुलिस नशा मुक्त भारत अभियान के तहत लगातार कार्रवाई कर रही है। हाल ही में 64 जगहों को चिन्हित कर वहां से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ जब्त किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।