होम / दिल्ली / Delhi Crime News: मां ने शादी के लिए किया मना कहा- 'कर दूंगी प्रॉपर्टी से बेदखल', पश्चिमी दिल्ली के ख्याला में बेटे ने दोहराया नेब सराय जैसी खौफनाक वारदात

Delhi Crime News: मां ने शादी के लिए किया मना कहा- 'कर दूंगी प्रॉपर्टी से बेदखल', पश्चिमी दिल्ली के ख्याला में बेटे ने दोहराया नेब सराय जैसी खौफनाक वारदात

By: Javed Hussain

• LAST UPDATED : December 7, 2024, 11:32 am IST
ADVERTISEMENT
Delhi Crime News: मां ने शादी के लिए किया मना कहा- 'कर दूंगी प्रॉपर्टी से बेदखल', पश्चिमी दिल्ली के ख्याला में बेटे ने दोहराया नेब सराय जैसी खौफनाक वारदात

Delhi Crime News

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime News: दिल्ली के नेब सराय में 4 दिसंबर को हुई ट्रिपल मर्डर की गुत्थी को दिल्ली पुलिस ने महज 12 घंटे के अंदर ही सुलझा लिया था, क्योंकि इस खौफनाक हत्या के पीछे कातिल इस घर का लाडला ही था।

क्या है पूरा मामला ?

नेब सराय ट्रिपल मर्डर की कहानी अभी सुलझी ही थी, दिल्ली के ख्याला में हुए इस घटना के बाद एक बार फिर दिल्ली दहल गई है। क्योंकि मर्डर का कातिल कोई और नहीं बल्कि घर का लाडला ही है कातिल। दिल्ली पुलिस को शुक्रवार 6 दिसंबर करीब 8 बजकर 30 मिनट पर एक कॉल मिली थी कि एक कॉलर ने बताया कि उसका नाम सावन है और किसी ने उसकी मां की हत्या कर दी है। मौके पर ख्याला पुलिस पहुंचती है, वारदात की जगह की जांच की जाती है,फॉरेंसिक टीम की मदद ली जाती है,लेकिन शुरुआती जांच में किसी तरह की कोई भी लूट ,तोड़फोड़ का सुराग नहीं मिलता है। घर के अंदर पुलिस को किसी भी तरह की कोई भी कीमती सामान गायब या चोरी नहीं हुई थी।

Atala Masjid Dispute: अटाला मस्जिद विवाद पर 9 दिसंबर को होगी HC में सुनवाई, पढ़ें खबर

घर के लाडला ही निकला कातिल

ख्याला पुलिस मामले को दर्ज कर जांच में जुट जाती है। वारदात से जुड़े मामलों में दिल्ली पुलिस घर से जुड़ी जानकारी हासिल करती है। पुलिस को पता चलता है कि महिला के पति की साल 2019 में मौत हो गई थी। घर में मां और उनके दो बेटे थे, दोनों बेटे अविवाहित थे। टेक्निकल सर्विलेंस और पड़ोसियों से पूछताछ में पता चलता है कि घर के छोटे बेटे सावन जिसकी उम्र करीब 22 साल है उसकी एक्टिविटी काफी संदिग्ध पाई गई। आस-पास की पुलिस पूछताछ और टेक्निकल डेटा को कलेक्ट किया गया और जब सख्ती से बेटे सावन से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसी ने अपनी मां का मर्डर किया है।

हत्या की वजह

छोटे बेटे सावन ने पुलिस पूछताछ में बताया कि हाल ही में उसके बड़े भाई कपिल की शादी होनी थी।सावन भी शादी करना चाहता था,उसने मां को बोला कि वह एक लड़की से प्यार करता है और शादी करना चाहता है, जिस पर उसकी मां नाराज़ हो गई, कहा कि अगर वह शादी करेगा तो उसे प्रॉपर्टी से बेदखल कर दिया जाएगा। इस बात के बाद सावन परेशान हो गया क्योंकि सावन ने पुलिस पूछताछ में ये दावा किया कि उसने अपनी कमाई का पूरा हिस्सा अपनी मां को दे दिया था,बस इन्हीं बातों से परेशान होकर उसने अपनी मां की गला दबाकर हत्या कर दी। सावन लगातार पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा था लेकिन टेक्निकल सर्विलेंस , डेटा और स्थानीय जांच के बाद सावन पुलिस के सामने पूरी तरह से टूट गया और पुलिस के सामने सब कुछ बता दिया।

Delhi Cylinde Blast Incident: नरेला में सिलेंडर विस्फोट से मची अफरातफरी, 6 लोग गंभीर रूप से झुलसे

 

Tags:

Delhi Breaking newsDelhi Crime NewsDelhi Latest Newsdelhi newsIndia newsindia news hindi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT