India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime News: दिल्ली के रोहिणी इलाके में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए टिल्लू गैंग के दो शूटर्स को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। यह मुठभेड़ तब हुई जब पुलिस ने मुंडका में अमित लकड़ा की हत्या के मामले में वांछित इन अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की।
बता दें कि, गोलीबारी के दौरान दोनों अपराधी घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए अपराधियों में से एक का नाम अंकित और दूसरे का नाम खेला है। अमित लकड़ा की हत्या में अंकित ने गोली चलाई थी, जबकि खेला ने पूरी साजिश रची थी। पुलिस ने जानकारी दी कि दोनों अपराधी टिल्लू गैंग के सक्रिय सदस्य थे। मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से कुल छह राउंड गोलियां चलीं, जिसमें दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
Delhi Crime News
मारे गए अमित लकड़ा की उम्र महज 22 साल थी और वह गोगी गैंग का सदस्य था। दो साल से गैंग में सक्रिय रहने के बाद, वह लूटपाट के एक मामले में जेल गया था और हाल ही में रिहा हुआ था। रिहाई के कुछ ही दिनों बाद, 9 नवंबर को, उसके घर के पास ही टिल्लू गैंग के शूटर्स ने छह राउंड गोलियां चलाकर उसकी हत्या कर दी।
दिल्ली में हाल के महीनों में गैंगवार की घटनाओं में तेजी आई है। टिल्लू गैंग और लॉरेंस बिश्नोई जैसे गिरोहों ने हत्या, फिरौती और डर फैलाने के लिए गोलीबारी की घटनाओं को अंजाम दिया है। ग्रेटर कैलाश, नांगलोई और रानी बाग जैसे इलाकों में ऐसे अपराधों की खबरें आई हैं। नवंबर में, गोगी गैंग ने 10 करोड़ की फिरौती की मांग करते हुए एक प्लाइवुड शोरूम को निशाना बनाया था। राजधानी में बढ़ते गैंगवार ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।