Hindi News / Delhi / Delhi Election Big Blow To Bjp Before Delhi Elections Mahila Morcha President And Purvanchal Leader Join Aap

Delhi Election: दिल्ली चुनाव से पहले BJP को तगड़ा झटका, महिला मोर्चा अध्यक्ष और पूर्वांचल नेता AAP में शामिल

India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Election: दिल्ली में आगामी चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) को एक बड़ा झटका लगा है। पूर्वांचल प्रवासी संस्था के प्रमुख आकाश शर्मा और राजेंद्र नगर से बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष डिंपल शर्मा ने आम आदमी पार्टी (AAP) का दामन थाम लिया है। इन दोनों नेताओं के पार्टी में […]

BY: Pratibha Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Election: दिल्ली में आगामी चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) को एक बड़ा झटका लगा है। पूर्वांचल प्रवासी संस्था के प्रमुख आकाश शर्मा और राजेंद्र नगर से बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष डिंपल शर्मा ने आम आदमी पार्टी (AAP) का दामन थाम लिया है। इन दोनों नेताओं के पार्टी में शामिल होने से आम आदमी पार्टी को पूर्वांचल समुदाय और महिला मतदाताओं के बीच मजबूत समर्थन मिलने की संभावना है।

आकाश शर्मा ने अरविंद केजरीवाल की नीतियों की सराहना 

आप में शामिल होने के बाद आकाश शर्मा ने कहा कि वे अरविंद केजरीवाल की नीतियों और आम आदमी पार्टी की जनकल्याणकारी राजनीति से प्रभावित हैं। उन्होंने दिल्ली में बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए सुधारों की सराहना की। आकाश शर्मा पूर्वांचल प्रवासी संस्था के प्रमुख होने के नाते बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और झारखंड से आए प्रवासी समुदाय में अच्छी पकड़ रखते हैं। दिल्ली में इस समुदाय के लाखों लोग निवास करते हैं, जो चुनावों में निर्णायक भूमिका निभाते हैं। उनके आप में शामिल होने से पार्टी को पूर्वांचल समुदाय का व्यापक समर्थन मिल सकता है।

Home Minister Amit Shah: दिल्ली के ‘भयंकर जाम’ को लेकर एक्शन में आए गृहमंत्री अमित शाह, सामने आई ये बड़ी वजह

महिला मोर्चा अध्यक्ष और पूर्वांचल नेता AAP में शामिल

PhD में एडमिशन के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का चेहरा बेनकाब! दो गिरफ्तार

पार्टी छोड़ेने के पीछे की बताई वजह

वहीं, डिंपल शर्मा ने बीजेपी छोड़ने के पीछे पार्टी में महिलाओं की अनदेखी को वजह बताया। उन्होंने कहा कि बीजेपी में अब महिलाओं की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। डिंपल शर्मा ने आम आदमी पार्टी की नीतियों की तारीफ करते हुए कहा कि वे अब समाज सेवा के लिए आप के साथ मिलकर काम करेंगी। उनके इस कदम को बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि इससे पार्टी के अंदरूनी असंतोष के संकेत मिलते हैं। आम आदमी पार्टी के नेताओं का दावा है कि आने वाले दिनों में बीजेपी और कांग्रेस के कई और नेता भी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। वहीं, बीजेपी ने इसे व्यक्तिगत फैसला करार देते हुए कहा कि इससे चुनावी नतीजों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। अब देखना होगा कि इन नेताओं के आप में आने से दिल्ली के चुनावी समीकरणों में कितना बदलाव आता है।

घर में देवता बनकर बैठे हैं पितृ, देख रहे हैं सारी हरकतें, महाकुंभ में कर लिया ये उपाए तो खुश होकर सोने से लाद देंगे

 

Tags:

Delhi Election

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue