होम / Delhi Fog: ठंड की मार, कई राज्यों में स्कूल बंद, रेल और हवाई सेवा भी प्रभावित

Delhi Fog: ठंड की मार, कई राज्यों में स्कूल बंद, रेल और हवाई सेवा भी प्रभावित

Reepu kumari • LAST UPDATED : January 3, 2024, 8:50 am IST

India News, (इंडिया न्यूज), Delhi Fog:  साल 2024 की शुरुआत होते होते कड़ाके की ठंड भी पड़ने लगी है। आज नए साल का तीसरा दिन है। पहाड़ी राज्यों से लेकर मैदानी इलाकों तक सर्दी का सीतम जारी है। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के साथ-साथ देश के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे को देखते हुए मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी कर दिया है। बिगड़ते मौसम को देखते हुए कई राज्यों में स्कूलों की छुट्टियां कर दी गई हैं। कई ट्रेन और फ्लाइट्स के रूट्स को भी डायवर्ट किया गया है।

खबर एजेंसी की मानें तो ग्रेटर नोएडा में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के कारण जनहित में दिये गये निर्देशों के अनुपालन में जनपद गौतमबुद्धनगर में संचालित सभी बोर्डों से मान्यता प्राप्त स्कूलों (कक्षा नर्सरी से 8 तक) में 6 जनवरी तक छुट्टी करने के आदेश जारी किए हैं। साथ ही इसका कड़ाई से अनुपालन करने के लिए भी कहा है। इसके अलावा दिल्ली, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर में भी इसी तरह के आदेश जारी किए गए हैं।

कहां-कहां स्कूल बंद

  • राजधानी दिल्ली में 6 जनवरी तक  स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। दिल्ली में विंटर वेकेशन 6 दिन के लिए है। इसके पीछे की वजह नवंबर के महीने में प्रदूषण की वजह मिली छुट्टियां हैं।
  • उत्तर भारत में ठंड के कारण यूपी सरकार ने 31 दिसंबर से 14 जनवरी 2024 तक के स्कूलों को बंद करने के आदेश दिया था।
  • वहीं राजस्थान के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड के कारण 25 दिसंबर से स्कूल में छुट्टियों के आदेश दिए गए थे। यहां 6 जनवरी को स्कूल खुल जाएंगे।
  • हरियाणा में 15 जनवरी तक विंटर वेकेशन होंगे।
  • जम्मू-कश्मीर में सर्दी और बर्फबारी ने लोगों के नाक में दम कर रखा है। स्कूल शिक्षा निदेशालय जम्मू ने सभी स्कूलों को 29 फरवरी तक बंद रखने के आदेश दिए हैं

26 ट्रेनें लेट 

कड़ाके की सर्दी और कोहरे का असर ट्रेनों पर दिख रहा है। बीते मंगलवार को दिल्ली में 26 ट्रेनें लेट से चली। राष्ट्रीय राजधानी में ये ट्रेने रहीं लेट;

  • भोपाल-निजामुद्दीन,
  • बेंगलुरु-निजामुद्दीन,
  • भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी,
  • रानीकमलापति भोपाल-नई दिल्ली,
  • हावड़ा-नई दिल्ली दुरंतो,
  • चेन्नई-नई दिल्ली,
  • पुरी-नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस,
  • कानपुर-नई दिल्ली श्रमशक्ति,
  • हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस,
  • सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस,
  • रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस ट्रेन

हवाई सेवा पर असर

बिगड़े हुए मौसम के कारण विमान सेवा पर भी असर पड़ा। सुरक्षा को देखते हुए कई जगहों पर या तो उड़ानों को रद्द कर दिया गया या फिर उन्हें डायवर्ट किया गया।  हैदराबाद में जीएमआर हवाईअड्डे पर पता चला कि, “प्रतिकूल मौसम और खराब दृश्यता के परिणामस्वरूप मंगलवार को आठ उड़ानों का मार्ग बदलना पड़ा और 12 उड़ानें रद्द कर दी गईं।”

Also Read:-

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT