Hindi News / Delhi / Delhi Government Will Send Dalit Students To Study Abroad Know The Complete Details Of The Scheme

दलित छात्रों को विदेशों में पढ़वाएगी दिल्ली सरकार, जानिए योजना की पूरी डिटेल

India News (इंडिया न्यूज़),Dr Ambedkar Samman Scholarship Scheme: दिल्ली में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी लगातार तीसरी बार सरकार बनाकर हैट्रिक बनाने का मौका नहीं गंवाना चाहती। पिछले कुछ दिनों पर नजर डालें तो आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद […]

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़),Dr Ambedkar Samman Scholarship Scheme: दिल्ली में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी लगातार तीसरी बार सरकार बनाकर हैट्रिक बनाने का मौका नहीं गंवाना चाहती। पिछले कुछ दिनों पर नजर डालें तो आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के नागरिकों के लिए कई योजनाओं की घोषणा की है।

पहले उन्होंने मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना शुरू करने की घोषणा की। फिर उन्होंने संजीवनी योजना के तहत बुजुर्गों को मुफ्त इलाज देने की घोषणा की। हालिया दिनों में डॉ. अंबेडकर को लेकर चल रहे विवाद के बीच उन्होंने डॉ. अंबेडकर के नाम पर राज्य के एससी-एसटी वर्ग के छात्रों के लिए नई छात्रवृत्ति योजना शुरू करने की घोषणा की है। आइए जानते हैं इस योजना से जुड़ी सारी जानकारी।

CM Rekha ने दिल्ली के छात्रों को दे दी बड़ी खुशखबरी, अब Exam में इस्तेमाल कर पाएंगे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, खुशी से झूम उठे छात्र

Pali News: पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले में हुआ बड़ा हादसा, कई पुलिसकर्मी हुए घायल

छात्रों को मिलेगा डॉ. अंबेडकर सम्मान छात्रवृत्ति का लाभ

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कल यानी 21 दिसंबर को डॉ. भीमराव अंबेडकर के सम्मान में एक योजना की शुरुआत की, इस योजना का नाम है डॉ. अंबेडकर सम्मान छात्रवृत्ति योजना। इसके तहत दिल्ली के एससी एसटी वर्ग के छात्रों को लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत एससी एसटी वर्ग के छात्रों की विदेश में उच्च शिक्षा का पूरा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी।

इस योजना के बारे में बोलते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि दलित समुदाय का कोई भी व्यक्ति उच्च शिक्षा से वंचित न रहे। इसके लिए मैं डॉ. अंबेडकर स्कॉलरशिप की घोषणा कर रहा हूं। अब दलित समुदाय का कोई भी छात्र जो दुनिया भर के शीर्ष विश्वविद्यालयों में पढ़ना चाहता है, दिल्ली सरकार उनके दाखिले के बाद उनका खर्च उठाएगी।’

पढ़ाई का पूरा खर्च उठाएगी सरकार

आपको बता दें कि डॉ. अंबेडकर सम्मान छात्रवृत्ति के तहत अगर दिल्ली के एससी-एसटी वर्ग का कोई भी छात्र किसी विदेशी यूनिवर्सिटी में दाखिला लेता है तो उसकी पढ़ाई, उसकी यात्रा और उसके रहने का पूरा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी। इतना ही नहीं, दिल्ली सरकार की इस योजना में सरकारी कर्मचारियों के बच्चों को भी शामिल किया जाएगा। हालांकि, फिलहाल इस योजना के क्रियान्वयन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। योजना कब शुरू होगी, इसके बारे में जल्द ही घोषणा की जा सकती है।

सीरिया के बाद इस मुस्लिम देश में मची तबाही, मंजर देख कांप गए मुसलमान, मौत के आकड़े जान उड़ जाएगा होश

Tags:

Ambedkar ScholarshipAmbedkar Scholarship schemearvind kejirwal newsArvind Kejriwal NewsBaba Saheb ambedkarDalit Studentsdelhi Ambedkar Scholarship schemeDelhi Assembly Election 2025Delhi Election 2025Delhi governmentdelhi government education schemedelhi government Scholarship Schemedelhi newsForeign Education
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue