Hindi News / Delhi / Delhi Igi Airport News Ganja Worth Rs 14 Crore Seized At Igi Airport 5 Smugglers Arrested

Delhi IGI Airport News: आईजीआई एयरपोर्ट पर 14 करोड़ का गांजा जब्त, 5 तस्कर गिरफ्तार

India News (इंडिया न्यूज),Delhi IGI Airport News: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के दो बड़े मामलों का भंडाफोड़ करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनसे करीब 14 करोड़ रुपये मूल्य का गांजा बरामद किया गया है। तलाशी में 9.946 […]

BY: Pratibha Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Delhi IGI Airport News: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के दो बड़े मामलों का भंडाफोड़ करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनसे करीब 14 करोड़ रुपये मूल्य का गांजा बरामद किया गया है।

तलाशी में 9.946 किलोग्राम गांजा मिला

पहला मामला 18 नवंबर का है, जब फुकेट से आए दो भारतीय यात्रियों को संदेह के आधार पर ग्रीन चैनल की ओर जांच के लिए भेजा गया। उनके तीन ट्रॉली बैगों की तलाशी में 9.946 किलोग्राम गांजा मिला, जिसे 20 पॉलिथीन पैकेट में बड़ी सफाई से छिपाया गया था। मौके पर की गई जांच से इस पदार्थ को गांजा (मारिजुआना) के रूप में पुष्टि की गई। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 9.94 करोड़ रुपये आंकी गई। कस्टम अधिकारियों ने इसे जब्त कर दोनों यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया।

जब रेखा गुप्ता का गायों ने रोक लिया रास्ता! सीएम के सड़क पर उतरते ही अधिकारियों के फूले हाथ-पांव, फिर जो हुआ…

Delhi IGI Airport News

Rohini School Bomb Threat: रोहिणी के स्कूल को मेल के जरिए मिली बम की धमकी, मचा हड़कंप

गांजे को जब्त कर तीनों यात्री गिरफ्तार

दूसरा मामला 20 नवंबर का है, जब बैंकॉक से आए तीन भारतीय यात्रियों को ग्रीन चैनल पर जांच के लिए रोका गया। इनके बैगों की तलाशी में 4.449 किलोग्राम गांजा मिला, जिसकी अनुमानित कीमत 4.45 करोड़ रुपये है। कस्टम टीम ने गांजे को जब्त कर तीनों यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों मामलों में गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के तहत मामले दर्ज कर लिए गए हैं। बरामद गांजे की कुल मात्रा 13.89 किलोग्राम और इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कुल कीमत लगभग 14 करोड़ रुपये है। कस्टम विभाग ने बताया कि आगे की जांच जारी है और इस मामले में तस्करी से जुड़े अन्य पहलुओं का पता लगाया जा रहा है।

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने 48 घंटे में किया खुलासा, कैब ड्राइवर से लूट करने वाले गिरफ्तार, वजह कर देगी हैरान

Tags:

Delhi Breaking newsDelhi CrimeDelhi Crime NewsDelhi Latest Newsdelhi newsDelhi PoliceIGI AirportIndia newsindia news hindi
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue