Hindi News / Delhi / Delhi Newsterror Of Python In Delhis Badarpur Crowd Gathered To See It Video Goes Viral

दिल्ली के बदरपुर में 'अजगर' का आतंक, देखने उमड़ी भीड़, वीडियो वायरल

India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: राजधानी दिल्ली के बदरपुर इलाके में एक विशाल अजगर देखे जाने से हड़कंप मच गया। जैसे ही स्थानीय लोगों को इस बारे में पता चला, भारी संख्या में लोग अजगर को देखने के लिए जमा हो गए। कुछ लोग वीडियो बनाने लगे, तो कुछ शरारती तत्वों ने उसे पत्थर मारने […]

BY: Harsh Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: राजधानी दिल्ली के बदरपुर इलाके में एक विशाल अजगर देखे जाने से हड़कंप मच गया। जैसे ही स्थानीय लोगों को इस बारे में पता चला, भारी संख्या में लोग अजगर को देखने के लिए जमा हो गए। कुछ लोग वीडियो बनाने लगे, तो कुछ शरारती तत्वों ने उसे पत्थर मारने की कोशिश की।

वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

CM Rekha ने दिल्ली के छात्रों को दे दी बड़ी खुशखबरी, अब Exam में इस्तेमाल कर पाएंगे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, खुशी से झूम उठे छात्र

अजगर के जंगल से बाहर आने की खबर मिलते ही वन्यजीव रेस्क्यू टीम को सूचना दी गई। टीम तुरंत मौके पर पहुंची और मुश्किल रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद अजगर को पकड़ लिया। इस दौरान, अजगर के आक्रामक होने का खतरा था, लेकिन विशेषज्ञों ने सावधानी से उसे नियंत्रित किया और सुरक्षित रूप से सूरजकुंड के जंगलों में छोड़ दिया।

CAG रिपोर्ट का ‘दूसरा वार’, दिल्ली विधानसभा में आज फिर घिरेंगे केजरीवाल,अब होगा पर्दाफाश

NTPC ग्राउंड में फैला हड़कंप

यह अजगर बदरपुर के एनटीपीसी ग्राउंड के पास के जंगल में देखा गया था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें लोग अजगर को पकड़ने की कोशिश करते दिख रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजगर इतना बड़ा और शक्तिशाली था कि उसे काबू में लाना बेहद मुश्किल हो रहा था। अजगर को देखने के लिए भीड़ लगातार बढ़ती जा रही थी, जिससे वन्यजीव रेस्क्यू टीम को काम करने में परेशानी हुई। लोगों की जिज्ञासा और भीड़भाड़ के कारण अजगर काफी घबराया हुआ दिखा। हालांकि, वन विभाग ने मुस्तैदी दिखाते हुए ऑपरेशन पूरा किया और अजगर को सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।

वन विभाग की अपील – वन्यजीवों को न पहुंचाएं नुकसान

वन्यजीव संरक्षण अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि अगर इस तरह के वन्यजीव शहरी इलाकों में दिखें, तो तुरंत वन विभाग को सूचित करें। किसी भी वन्यजीव को परेशान करना न केवल अनैतिक है, बल्कि कानून का उल्लंघन भी हो सकता है। इस घटना ने शहरी इलाकों में बढ़ते वन्यजीवों की मौजूदगी पर भी सवाल खड़ा कर दिया है। आखिर, अजगर दिल्ली के बीचों-बीच कैसे पहुंचा?

Tags:

Asola Bhatti wildlifeBadarpur python rescueDelhi forest pythonDelhi wildlife rescuegiant python in Delhipython in NTPC groundpython rescue in Surajkundsnake rescue operationviral python videowildlife conservation Delhi
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue