By: Javed Hussain
• UPDATED :India News (इंडिया न्यूज), Delhi Police: 102 बदमाशों को किया गया आउट तो 249 गिरफ्तार। एक बदमाश एनकाउंटर के बाद हुआ गिरफ्तार | दिल्ली पुलिस का हुआ बड़ा एक्शन| दिल्ली में बढ़ते क्राइम ग्राफ को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने ताबड़तोड़ एक्शन को दिया है अंजाम।
Delhi Politics: गोपाल राय ने किया हरदीप पुरी के आरोपों पर पलटवार! सियासी पारा हुआ हाई
After the increasing crime graph in Delhi, Delhi Police operation started
बता दें, दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के बाहरी ज़िले की Externee एक्सटर्नमेंट सेल ने साल 2024 में कुल 102 बदमाशों को तड़ीपार किया है,दूसरी तरफ दिल्ली के बाहरी जिला पुलिस ने संगठित क्राइम के रोकथाम के लिए ऑपरेशन प्रहार की शुरुआत की है।दिल्ली पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन के तहत कुल 9 दिनों में कुल 167 मामले दर्ज किया गया है,दूसरी तरफ अमन विहार पुलिस ने एनकाउंटर के बाद शनिवार को एक वांटेड बदमाश को गिरफ्तार किया है।बदमाश का नाम राजकुमार उर्फ राज है। रोहिणी जिला पुलिस ने स्नैचिंग की वारदात में सुल्तानपुरी के बदमाश रोहित उर्फ डाटला को गिरफ्तार किया था।
जानकारी के मुताबिक, राजकुमार और रोहित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पिस्टल, दो कारतूस और चोरी की एक बाइक बरामद की है। दिल्ली से तड़ीपार 102 बदमाशों के बारे में दिल्ली पुलिस आउटर नॉर्थ ज़िले ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज थे। 28 लुटेरे, 20 स्नैचर,18 ऑर्गनाइज क्राइम, 10 चोर जिनमें सेंधमार भी शामिल है। इसके अलावा 26 अन्य वारदातों में शामिल बदमाश हैं। इसके लिए सेल ने विशेष ऑपरेशन चलाया और 100 से ज्यादा जेल से बाहर बेल पर आए अपराधियों के क्रिमिनल रिकॉर्ड को लेकर जांच शुरू कर दी। जांच के बाद सेल ने सारी कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद बदमाशों को तड़ीपार कर दिया।