होम / दिल्ली / Delhi Police: एंटी नारकोटिक्स सेल ने दो अंतरराज्यीय शराब तस्करों को किया गिरफ्तार! 944 क्वार्टर अवैध शराब बरामद

Delhi Police: एंटी नारकोटिक्स सेल ने दो अंतरराज्यीय शराब तस्करों को किया गिरफ्तार! 944 क्वार्टर अवैध शराब बरामद

BY: Anjali Singh • LAST UPDATED : January 8, 2025, 2:11 pm IST
ADVERTISEMENT
Delhi Police: एंटी नारकोटिक्स सेल ने दो अंतरराज्यीय शराब तस्करों को किया गिरफ्तार! 944 क्वार्टर अवैध शराब बरामद

Anti Narcotics Cell arrested two interstate liquor smugglers

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Police: दिल्ली पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल, द्वारका जिला ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध शराब की तस्करी करने वाले दो अंतरराज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, इनसे 944 क्वार्टर देसी अवैध शराब और दो टीवीएस जुपिटर स्कूटी भी जब्त की गई हैं। आस-पास के थानों में भी गिरफ्तार किए गए आरोपियों की जानकारी साझा की गई है।

Bihar Politics: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जनसुराज का जोरदार प्रदर्शन, नारेबाजी करते हुए फूंका पुतला

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

बता दें, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नीरज उर्फ निरंजन (22 वर्ष) और शशि शेखर कुमार उर्फ गुड्डू (19 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों आरोपी हरियाणा से शराब लाकर दिल्ली और आसपास के इलाकों में तस्करी कर रहे थे। इस मामले में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध शराब की तस्करी में लिप्त कुछ लोग द्वारका इलाके में सक्रिय हैं जिसके बाद पुलिस ने योजना बनाकर खास टीम का गठन किया और निगरानी बढ़ाई। 7 जनवरी को आरोपियों को द्वारका इलाके से पकड़ा गया। उनकी स्कूटी की तलाशी के दौरान कुल 944 क्वार्टर देसी शराब बरामद हुई।

तस्करी का नेटवर्क

ऐसे में, कड़ी पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे हरियाणा से सस्ती देसी शराब लाकर दिल्ली में महंगे दामों पर बेचते थे। इसके लिए वे स्कूटी का इस्तेमाल करते थे ताकि पुलिस की नजरों से बचा जा सके। यह तस्करी दिल्ली और आसपास के ग्रामीण इलाकों तक फैली हुई थी। फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनके नेटवर्क से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश भी शुरू कर दी है। द्वारका पुलिस के मुताबिक, यह कार्रवाई क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है।

Delhi Crime: YouTube देखकर पत्नी के शव को ठिकाने लगाने का था प्लान! अब पुलिस ने किया ऐसा हाल

 

Tags:

Delhi Police

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT