Hindi News / Delhi / Delhi Police Delhi Police Got A Big Success Wanted Ghusku Arrested In 26 Cases

Delhi Police: दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी सफलता! 26 मामलों में WANTED 'घुस्कू' हुआ गिरफ्तार

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Police: दिल्ली के आरके पुरम थाना क्षेत्र की पुलिस ने कुख्यात अपराधी ऋतिक उर्फ घुस्कू को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने आरोपी के पास से एक चाकू, तीन चोरी किए हुए मोबाइल फोन और अन्य चोरी का सामान बरामद किया है। आए दिन छापेमारी में पुलिस […]

BY: Anjali Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Police: दिल्ली के आरके पुरम थाना क्षेत्र की पुलिस ने कुख्यात अपराधी ऋतिक उर्फ घुस्कू को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने आरोपी के पास से एक चाकू, तीन चोरी किए हुए मोबाइल फोन और अन्य चोरी का सामान बरामद किया है। आए दिन छापेमारी में पुलिस बड़े खुलासे कर रही है। इसके साथ-साथ सुरक्षा को लेकर भी पुलिस बल कई मार्गों पर तैनात किए गए हैं।

BPSC Protest: AISA कार्यकर्ताओं ने सीवान समेत कई जगहों पर किया चक्का जाम, BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में की नारेबाजी

CM Rekha ने दिल्ली के छात्रों को दे दी बड़ी खुशखबरी, अब Exam में इस्तेमाल कर पाएंगे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, खुशी से झूम उठे छात्र

Delhi Police

गुप्त सूचना पर हुई गिरफ्तारी

जानकारी के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के डीसीपी ने भी इस मुद्दे पर बयान दिया है। बता दें, आरके पुरम थाना क्षेत्र में बढ़ती चोरी, झपटमारी और डकैती की घटनाओं को रोकने के लिए स्टेशन इंचार्ज इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार त्यागी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इसके अलावा, 27 दिसंबर को गुप्त सूचना मिली कि ऋतिक उर्फ घुस्कू सेक्टर-7, आरके पुरम में अवैध हथियार के साथ घूम रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने एक्शन लेते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू की। सेक्टर-7 के पार्क के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

कुख्यात अपराधी का रहा है आपराधिक इतिहास

इस मामले में डीसीपी के मुताबिक, ऋतिक उर्फ घुस्कू, जो आरके पुरम का रहने वाला है, का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। वह पहले से ही झपटमारी, चोरी, डकैती और शस्त्र अधिनियम से जुड़े 26 मामलों में शामिल रहा है। मार्च 2024 में उसे 2 साल के लिए दिल्ली से निष्कासित किया गया था। ऐसे में, दिल्ली में पिछले कुछ महीनों में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है, जिससे शहर के निवासियों में चिंता का माहौल है। फिलहाल, घुस्कू जैसे आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि के रूप में साबित हुई है।

Rajasthan News: किसानों का बड़ा ऐलान! 12 जनवरी को फिर करेंगे बैठक, मांग पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा संघर्ष

Tags:

Delhi Police
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue