Hindi News / Delhi / Delhi Was Happy Before 2014 Congress President Devendra Yadav Assured The People Of Delhi Made Big Promises

'2014 से पहले दिल्ली थी खुशहाल…' कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने दिल्लीवासियों को दिलाया भरोसा, किए बड़े वादे

Delhi Election 2025: दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बुधवार को सदर बाजार विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए दिल्ली के मतदाताओं को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर हर वर्ग को राहत देने वाली योजनाएं शुरू की जाएंगी। जानकारी के ुतबिक, उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा जनता के विश्वास को बनाए रखा है और अब दिल्ली को फिर से खुशहाल बनाने का संकल्प लिया है।

BY: Anjali Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बुधवार को सदर बाजार विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए दिल्ली के मतदाताओं को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर हर वर्ग को राहत देने वाली योजनाएं शुरू की जाएंगी। जानकारी के ुतबिक, उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा जनता के विश्वास को बनाए रखा है और अब दिल्ली को फिर से खुशहाल बनाने का संकल्प लिया है।

पिता का मृत शरीर 15 दिन से मर्च्युरी में, शव दफनाने को लेकर गांव में विवाद, सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा मामला

जब रेखा गुप्ता का गायों ने रोक लिया रास्ता! सीएम के सड़क पर उतरते ही अधिकारियों के फूले हाथ-पांव, फिर जो हुआ…

Devendra Yadav assured the people of Delhi, made big promises

प्यारी दीदी योजना’ और अन्य वादे

बता दें, देवेंद्र यादव ने घोषणा की कि कांग्रेस सत्ता में आने पर महिलाओं के लिए ‘प्यारी दीदी योजना’ शुरू करेगी, जिसके तहत हर महिला को 2500 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। इसके अलावा, ‘जीवन रक्षा योजना’ के तहत हर दिल्लीवासी को 25 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाएगा। युवाओं के लिए ‘युवा उड़ान योजना’ लाई जाएगी, जिसमें शिक्षित बेरोजगार युवाओं को पहली नौकरी पक्की करने और 8500 रुपये मासिक अप्रेंटिसशिप देने का वादा किया गया है। दूसरी तरफ, अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने आम आदमी पार्टी और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों पार्टियों ने दिल्ली को भ्रष्टाचार और कुशासन की आग में झोंक दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल सरकार ने पिछले 11 सालों में दिल्ली को लाचार और बदहाल बना दिया। उन्होंने कहा कि शराब के ठेके खोलकर दिल्ली को नशे की दलदल में डाल दिया गया है।

राहुल गांधी का किया जिक्र

ऐसे में, देवेंद्र यादव ने राहुल गांधी की भी भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि जब देश के संविधान और लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला हो रहा था, तब राहुल गांधी ने देश को मोहब्बत और एकता का संदेश दिया। इसके साथ-साथ देवेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आने पर दिल्ली को फिर से खुशहाल बनाएगी और हर वर्ग के विश्वास पर खरी उतरेगी। उन्होंने जनता से कांग्रेस को समर्थन देने की अपील की।

यूपी में छात्रों को जल्द मिलेगी छात्रवृत्ति, CM योगी ने दिए निर्देश, खातों में आएगा सीधे पैसे

Tags:

Delhi Election 2025
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue