India News (इंडिया न्यूज़), Fire in Delhi: दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां शाहदरा के शास्त्री नगर इलाके में गुरुवार तड़के एक आवासीय इमारत में भीषण आग लग गई जिसके बाद इससे दम घुटने से दो लड़कियों और एक विवाहित जोड़े सहित चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, 5 अन्य लोगों का अभी भी इलाज जारी है। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह करीब 5:22 बजे गीता कॉलोनी के शास्त्री नगर, सरोजिनी पार्क गली नंबर 13 के मकान नंबर 65 में भीषण आग लगने की सूचना मिली है। इसके बाद स्थानीय पुलिस 4 दमकल गाड़ियों, एंबुलेंस और 3 पीसीआर वैन के साथ मौके पर पहुंची। इमारत के अंदर फंसे दो बच्चों सहित नौ लोगों को पुलिस और अग्निशमन कर्मियों ने बचाया गया और पास के हेडगेवार अस्पताल भेजा। इलाज के दौरान 2 बच्चियों सहित 4 लोगों की मौत हो गई।
Fire in Delhi
मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि जिस इमारत में आग लगी है वह चार मंजिल की है और ग्राउंड फ्लोर पर कार पार्किंग है। आग पार्किंग से शुरू हुई और पूरी बिल्डिंग में धुआं फैल गया। गली संकरी होने के बावजूद दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। सभी मंजिलों की तलाशी ली गई। तीन पुरुषों, चार महिलाओं और दो बच्चों को वहां से निकालकर हेडगेवार अस्पताल भेजा गया। मृतकों की पहचान हुई है जिसमे मनोज (30), उनकी पत्नी सुमन (28) और पांच और तीन साल की दो लड़कियों के रूप में की गई है। लड़कियों के पिता का नाम राकेश बताया जा रहा है।
मामले की जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि, हमें सुबह 5:20 बजे गीता कॉलोनी के पास शास्त्री नगर में एक आवासीय इमारत में आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद हमने तुरंत ही दिल्ली फायर सर्विस को इसकी सूचना दी जिसके बाद मौके पर पुलिस टीम की 4 दमकल गाड़ियां, एंबुलेंस और पीसीआर वैन भेजी गई।
ये भी पढ़े- Shahjahan Sheikh: शाहजहां शेख के खिलाफ ED का बड़ा एक्शन, 4 ठिकानों पर हुई छापेमारी