Hindi News / Delhi / First Case Of Omicron Subvariant Ba 4 Detected In India

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

इंडिया न्यूज, new delhi corona news। भारत में ओमिक्रान सबवेरिएंट BA.4 का एक केस मिला है। यह BA.2 सबवेरिएंट की तरह ही है। जिसकी पुष्टि इंडियन सार्स-कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACAG) ने की है। यह केस हैदराबाद में मिला है। BA.2 सबवेरिएंट की तरह ही है BA.4 आपको बता दें कि कोरोना वायरस का यह स्ट्रेन […]

BY: India News Desk • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, new delhi corona news। भारत में ओमिक्रान सबवेरिएंट BA.4 का एक केस मिला है। यह BA.2 सबवेरिएंट की तरह ही है। जिसकी पुष्टि इंडियन सार्स-कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACAG) ने की है। यह केस हैदराबाद में मिला है।

BA.2 सबवेरिएंट की तरह ही है BA.4

आपको बता दें कि कोरोना वायरस का यह स्ट्रेन BA.2 सबवेरिएंट (BA.2 subvariant) की तरह ही है। भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम ने कहा कि BA.4 ओमिक्रोन वैरिएंट की पहचान हैदराबाद में एक कोविड पाजिटिव व्यक्ति के सैंपल की जांच से की गई। इस व्यक्ति का 9 मई को सैंपल लिया गया था।

Delhi Weather Today: Delhi-NCR में बरसेंगे बादल या गर्मी मचाएगी हाहाकार, जानिए कैसा रहेगा मौसम, IMD ने जारी किया अलर्ट

दक्षिण अफ्रीका में पांचवीं लहर के रूप में देखा जा रहा है BA.4 और BA.5

वहीं ओमिक्रोन के BA.4 और BA.5 वैरिएंट दक्षिण अफ्रीका में कोरोना की पांचवीं लहर के रूप में देखा गया है। इन वैरिएंट के चलते ही अमेरिका और यूरोप में कोरोना संक्रमण की एक नई लहर है। यह पहली बार है जब भारत में ओमिक्रोन के BA.4 वैरिएंट की जानकारी सामने आई है।

BA.4 और BA.5 वैरिएंट आफ कंसर्न

बता दें कि 12 मई को यूरोपियन सेंटर फार डिजीज प्रिवेंशन एंड कंट्रोल (ECDPC) ने BA.4 और BA.5 ओमिक्रोन वैरिएंट को वैरिएंट आफ कंसर्न घोषित किया था। ईसीडीपीसी ने BA.4 और BA का जिक्र करते हुए कहा था कि इन वैरिएंट के स्पष्ट साक्ष्य उपलब्ध हैं जो ट्रांसमिशन, गंभीरता और प्रतिरक्षा पर एक महत्वपूर्ण प्रभाव का संकेत देते हैं।

इन देशों में पाया जा चुका है BA.4 और BA.5 वैरिएंट

बता दें कि ओमिक्रोन के BA.4 और BA.5 वैरिएंट को सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका के स्वास्थ्य अधिकारियों ने क्रमश: जनवरी और फरवरी में रिपोर्ट किया था। तब से दोनों वैरिएंट दक्षिण अफ्रीका, अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी और डेनमार्क आदि सहित यूरोप के देशों में कोरोना की नई लहर के रूप में देखा गया है। इन देशों में ओमिक्रोन के ये सबवैरिएंट ही कोरोना की लहर के लिए जिम्मेदार भी रहे हैं।

BA.2 वैरिएंट को बदल दिया है BA.4 और BA.5 ने

First case of Omicron subvariant BA.4 detected in India

बता दें कि एक रिपोर्ट के आधार पर BA.4 और BA.5 सबवैरिएंट ओमिक्रोन के मूल वैरिएंट से काफी अलग हैं, जिसके कारण वे पिछले संक्रमण से उत्पन्न प्रतिरक्षा से बचने की क्षमता रखते हैं। नए ओमिक्रोन वैरिएंट (BA.4 और BA.5) ने ओमिक्रोन के BA.2 वैरिएंट को बदल दिया है, जो कई देशों में सक्रिय कोरोना वायरस था।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़ें : दिल्ली में रोजाना मिलने वाले नए कोरोना केसों में आई गिरावट, जानें 24 घंटे में मिले संक्रमितों और एक्टिव केसों की संख्या…

ये भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद मामले को वाराणसी कोर्ट में किया ट्रांसफर, जानें जिला जज के बारे में क्या कहा?

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue