Hindi News / Delhi / First Live In Relationship Then Murder Burning Body Found In The Streets

पहले लिव-इन रिलेशनशिप फिर हत्या…सड़कों के बीच मिली जलती लाश

Delhi Crime News: दिल्ली के गाजीपुर इलाके में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जानकारी के मुताबिक, यहां सड़क किनारे एक जलती हुई लाश मिली, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। पुलिस ने इस मामले में गहन जांच करते हुए आरोपी अमित तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने अपनी कजिन बहन और लिव-इन पार्टनर शिल्पा पांडेय की हत्या की थी।

BY: Anjali Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Crime News: दिल्ली के गाजीपुर इलाके में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जानकारी के मुताबिक, यहां सड़क किनारे एक जलती हुई लाश मिली, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। पुलिस ने इस मामले में गहन जांच करते हुए आरोपी अमित तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने अपनी कजिन बहन और लिव-इन पार्टनर शिल्पा पांडेय की हत्या की थी।

एक बार फिर शर्मशार हुआ पाकिस्तान, फिसड्डी टीम ने घर में घुसकर रौंदा, WTC Table में हुआ बुरा हाल

Delhi Budget 2025: दिल्ली का बजट आज होगा पेश, 27 वर्षों के बाद BJP को मिला ये मौका, CM रेखा का सीक्रेट प्लान हुआ लीक

Delhi Crime News

हत्या और जलती लाश की कहानी

ऐसे में, पुलिस के अनुसार, शिल्पा पांडेय और अमित तिवारी पिछले दो महीने से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। शिल्पा द्वारा शादी का दबाव बनाए जाने पर अमित ने गुस्से और शराब के नशे में गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद, अमित ने अपने दोस्त अनुज की मदद से शिल्पा की लाश को सूटकेस में बंद किया। बताया गया है कि, गणतंत्र दिवस समारोह के कारण दिल्ली में कड़ी सुरक्षा थी और जगह-जगह चेकिंग हो रही थी। इसी वजह से दोनों ने लाश को दूसरे शहर ले जाने का विचार छोड़ दिया। उन्होंने गाजीपुर इलाके में एक सुनसान जगह पर सूटकेस फेंक दिया और पेट्रोल डालकर उसे जला दिया।

पुलिस की कार्रवाई

बता दें, पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से संदिग्ध गाड़ी की पहचान की। फुटेज में गाड़ी को सूटकेस फेंकते और आग लगाते हुए देखा गया। इसके बाद पुलिस ने जांच तेज की और आरोपी अमित तिवारी को ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अमित ने अपना गुनाह कबूल किया और वारदात का पूरा ब्योरा बताया। यह घटना गणतंत्र दिवस के सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े करती है। पुलिस ने मामले की जांच जारी रखी है और आरोपी पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

China से छीन कर भारत को मिली दुनिया की सबसे डील? खून के आंसू रोएंगे Xi Jinping

Tags:

Delhi Crime News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue