Hindi News / Delhi / Hathani Kund Barrage Release 2 Lakh Qusak Litre Water In Yamuna

Delhi Rains: हथिनी कुंड बैराज ने 2 लाख क्यूसिक पानी छोड़ा, युमनानगर और करनाल के गांव डूबे, जल्द दिल्ली में असर

India News (इंडिया न्यूज़), Delhi Rains, दिल्ली: पहाड़ों पर 3 दिन से हो रही लगातार बारिश के चलते हरियाण के हथिनी कुंड बैराज में जल स्तर बढ़ गया। इसी कारण आज सुबह 7 बजे 287211 क्यूसिक पानी हथिनी कुंड बैराज से छोड़ा गया है। इस वजह से हरियाणा के यमुनानगर और करनाल के कई गांवों […]

BY: Roshan Kumar • UPDATED :
ADVERTISEMENT

India News (इंडिया न्यूज़), Delhi Rains, दिल्ली: पहाड़ों पर 3 दिन से हो रही लगातार बारिश के चलते हरियाण के हथिनी कुंड बैराज में जल स्तर बढ़ गया। इसी कारण आज सुबह 7 बजे 287211 क्यूसिक पानी हथिनी कुंड बैराज से छोड़ा गया है। इस वजह से हरियाणा के यमुनानगर और करनाल के कई गांवों में पानी घुस गया। रविवार को हथिनी कुंड बैराज में 1 लाख क्यूसेक पानी दर्ज किया गया है।

  • 287211 क्यूसिक पानी छोड़ा
  • 204 मीटर जलस्तर
  • 72 घंटे में दिल्ली पहुंच जाएगा

इसके बाद बैराज के सभी गेट खोल दिए गए। यह पानी यमुनानगर के बाद हरियाणा के कई जिले जैसे सोनीपत, पानीपत से होते हुए अगले 72 घंटे में दिल्ली पहुंच जाएगा। जिससे की वहां भी जलभराव की स्थिति और भी बिगड़ सकती है।

Delhi Rains: हथिनी कुंड बैराज ने 2 लाख क्यूसिक पानी छोड़ा, युमनानगर और करनाल के गांव डूबे, जल्द दिल्ली में असर

Delhi Rains

204.88 मीटर जलस्तर 

वह दिल्ली में युमना का जलस्तर लगातार बढ़ते जा रहा है। आज यानी की यमुना नदी चेतावनी स्तर को पार कर गयी है। दोपहर दो बजे पुराने रेलवे ब्रिज पर नदी का जलस्तर 204.88 मीटर रिकार्ड किया गया। नदी का खतरे का स्तर 205.33 मीटर है।

287211 क्यूसेक पानी छोड़ा गया

हथिनी कुंड बैराज से रविवार के दिन 100000 क्यूसेक पानी दिल्ली की तरफ छोड़ा गया था तो वहीं अगर आज 287211 क्यूसेक पानी आज हथिनी कुंड बैराज से छोड़ा गया है। जिसके पानी दिल्ली में 72 घंटों के अंदर पहुंचने के कयास लगाए जा रहे हैं। इस पर दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि हम पूरी तरफ से तैयार है अगर पानी 206 मीटर पर पहुंच जाएगा तो हम नदी के आसपास के लोगों को दूसरी जगहों पर शिफ्ट करेंगे।

यह भी पढे़-

Tags:

delhi newsDelhi WaterloggingfloodsHaryana Breaking newsharyana newsHaryana News in Hindiharyana news todayharyana news today in hindinews todayYamunaYamuna River

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT