Hindi News / Delhi / Heart Wrenching Triple Murder Mystery Solved In Delhi Son Turned Out To Be The Murderer The Reason For The Murder Will Surprise You

दिल्ली में दिल दहला देने वाला ट्रिपल मर्डर की गुत्थी सुलझी, बेटा ही निकला कातिल ; हत्या की वजह कर देगी हैरान

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Triple Murder Case : साउथ दिल्ली नेब सराय इलाके में हुए ट्रिपल हत्याकांड की गुत्थी को दिल्ली पुलिस ने महज 12 घंटे के अंदर ही सुलझा लिया है। दिल्ली पुलिस ने ट्रिपल हत्याकांड के आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, माता-पिता और 23 साल की बेटी को […]

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Triple Murder Case : साउथ दिल्ली नेब सराय इलाके में हुए ट्रिपल हत्याकांड की गुत्थी को दिल्ली पुलिस ने महज 12 घंटे के अंदर ही सुलझा लिया है। दिल्ली पुलिस ने ट्रिपल हत्याकांड के आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, माता-पिता और 23 साल की बेटी को मारने वाला कोई और नहीं बल्कि घर का 20 साल का बेटा अर्जुन ही था.

51 वर्षीय पूर्व सैनिक राजेश कुमार, उनकी पत्नी कोमल (46) और बेटी कविता (23) के शव उनके घर में खून से लथपथ मिले। घर भी अंदर से बंद था। बेटे अर्जुन ने बताया कि जब यह घटना हुई तो वह घर पर नहीं थे, बल्कि मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। जब वह वापस लौटे तो उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों के शव देखे। हालांकि, अब पुलिस ने इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा किया है।

जब रेखा गुप्ता का गायों ने रोक लिया रास्ता! सीएम के सड़क पर उतरते ही अधिकारियों के फूले हाथ-पांव, फिर जो हुआ…

फोन में अश्लील कंटेंट देखने पर होगी जेल! जानें कितनी होगी सजा

पुलिस ने ऐसे लगाया कातिल का पता

दक्षिणी रेंज के ज्वाइंट सीपी एसके जैन ने बताया कि घटनास्थल पर चोरी या सेंधमारी के कोई निशान नहीं मिले हैं और शव बिस्तर पर मिले हैं। इससे साफ पता चलता है कि यह लूट या सेंधमारी का मामला नहीं है। सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर मुख्य शिकायतकर्ता और बेटे अर्जुन ने सच बोलना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे उसके बयानों में विरोधाभास दिखने लगा। आखिरकार उसने अपने पिता, मां और बहन की हत्या की बात कबूल कर ली।”

हत्या की वजह चौंकाने वाली है

पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक, ‘अर्जुन के अपने पिता और परिवार से अच्छे संबंध नहीं थे। उसके पिता पूर्व सैनिक थे। उसने हत्या करने के लिए सेना के चाकू का इस्तेमाल किया। हत्या के पीछे उसका मकसद यह था कि वह अपने पिता की डांट से अपमानित महसूस करता था। दूसरा कारण भाई-बहन के बीच दुश्मनी थी। गुस्से में उसने उनकी हत्या की साजिश रची और वारदात के लिए 4 दिसंबर की तारीख चुनी, क्योंकि उस दिन उसके माता-पिता की शादी की सालगिरह थी।’

मां-बाप को उनके सालगिरह वाले दिन मारा डाला

पुलिस ने बताया कि माता-पिता की 27वीं सालगिरह थी। मृतक मां कोमल के भाई सतीश ने बताया कि वह अपनी बहन, बहनोई और भतीजी के खून से लथपथ शव देखकर दंग रह गया। सुबह 7.30 बजे उसके भतीजे अर्जुन ने उसे फोन किया। यह खबर सुनकर वह स्तब्ध रह गया। उसने बताया कि कोमल और राजेश का किसी से कोई झगड़ा नहीं था और न ही उनका कोई दुश्मन था।

यह परिवार हरियाणा से था और 15 साल पहले दिल्ली में आकर बस गया था। बच्चों की बेहतर शिक्षा और करियर के लिए यह परिवार दिल्ली आया था। अर्जुन और कविता दोनों ही कराटे में ब्लैक बेल्ट थे।

19 साल की छात्रा के साथ ऐसा क्या… फंदे पर लटका मिला शव, मचा हड़कंप

Tags:

Delhi Crime NewsDelhi Man woman and daughter murderedDelhi Murder CaseDelhi PoliceDelhi Triple MurderNeb Sarai MurderNeb Sarai PoliceNeb Sarai Triple Murderदिल्ली ट्रिपल मर्डरदिल्ली पुलिसनेब सराय ट्रिपल मर्डर
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue