Hindi News / Delhi / Igi Airfare Hike Passengers Traveling By Flight Will Get A Big Shock You Will Hold Your Head After Hearing The Fare Of Domestic Flights

IGI Airfair Hike: फ्लाइट में यात्रा करने वाले यात्रियों को लगेगा तगड़ा झटका, डोमेस्टिक फ्लाइट्स का किराया सुन सिर पकड़ लेंगे

दिल्ली एयरपोर्ट का प्रबंधन करने वाली DIAL ने यात्री किराए में बढ़ोतरी का एक प्रस्ताव रखा है। इस एयरपोर्ट से रोजाना कम से कम 1300 विमान उड़ान भरते हैं और उतरते हैं। इस वृद्धि के तहत घरेलू उड़ानों के किराए में 1.5 से 2 प्रतिशत तक की वृद्धि होगी, जबकि अंतरराष्ट्रीय किराए में एक प्रतिशत से कम की बढ़ोतरी प्रस्तावित है।

BY: Nidhi Jha • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News Delhi (इंडिया न्यूज़), IGI Airfair Hike: दिल्ली एयरपोर्ट पर हवाई किराए में बढ़ोतरी होने वाली है, जिससे यात्रियों को अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ेगा। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए यूजर फीस बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है। इस वृद्धि के तहत घरेलू उड़ानों के किराए में 1.5 से 2 प्रतिशत तक की वृद्धि होगी, जबकि अंतरराष्ट्रीय किराए में एक प्रतिशत से कम की बढ़ोतरी प्रस्तावित है। यह नई व्यवस्था पीक आवर और ऑफ-पीक आवर दोनों के लिए लागू होगी।

2006 की तुलना में लगभग 140 प्रतिशत अधिक होगी

DIAL के सीईओ विदेह कुमार जयपुरिया के अनुसार, यदि यह प्रस्ताव स्वीकृत हो जाता है, तो यील्ड पर पैसेंजर (YPP) 370 रुपये तक पहुंच जाएगा, जो वर्तमान में 145 रुपये है। यह वृद्धि 2006 की तुलना में लगभग 140 प्रतिशत अधिक होगी, जब DIAL ने दिल्ली एयरपोर्ट का संचालन अपने हाथों में लिया था। वर्तमान में, प्रति यात्री यूजर डेवलपमेंट फीस 77 रुपये है, लेकिन प्रस्तावित नई दरें 1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2029 तक प्रभावी होंगी। एयरपोर्ट इकॉनमी रेगुलेटरी अथॉरिटी इस प्रस्ताव की समीक्षा कर रही है।

जब रेखा गुप्ता का गायों ने रोक लिया रास्ता! सीएम के सड़क पर उतरते ही अधिकारियों के फूले हाथ-पांव, फिर जो हुआ…

IGI Airfair Hike

क्यों  हुआ ऐसा

इसके अलावा, दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 (T2) को अप्रैल से चार से पांच महीनों के लिए अस्थायी रूप से बंद किया जाएगा। यह निर्णय रनवे को अपग्रेड करने के लिए लिया गया है, ताकि कम दृश्यता में भी विमानों की सुरक्षित लैंडिंग संभव हो सके। DIAL ने बताया कि इस अस्थायी बंदी से पहले टर्मिनल-1 (T1) का दुरुस्त किया गया हिस्सा पूरी तरह चालू कर दिया जाएगा, ताकि यात्रियों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।

‘ये सब सुनीता का किया-धरा…’, तलाक की अफवाहों के बीच भिड़े सुनीता-गोविंदा के मैनेजर, क्या कोर्ट पहुंचा मामला?

सुविधाओं को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश

DIAL दिल्ली एयरपोर्ट के तीनों टर्मिनलों – T1, T2 और T3 – की सुविधाओं को लगातार बेहतर बनाने में जुटा हुआ है। एयरपोर्ट से हर दिन करीब 1,300 फ्लाइट्स का संचालन होता है, और वार्षिक यात्री क्षमता 10.9 करोड़ तक पहुंच चुकी है। यात्री सुविधाओं में सुधार के लिए DIAL ने 2006 से अब तक 30,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को राजस्व हिस्सेदारी के रूप में 25,000 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।

सुविधाओं का अपग्रेडेशन

DIAL ने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य सिर्फ किराया बढ़ाना नहीं, बल्कि यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराना है। टर्मिनल-3 (T3) का एक हिस्सा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए परिवर्तित किया जाएगा, जिससे अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को अधिक सुव्यवस्थित सेवा मिल सके। कंपनी का कहना है कि वे निवेश और यात्री अनुभव को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और सुविधाओं के अपग्रेडेशन का काम लगातार जारी रहेगा।

Delhi Metro में ‘आंटियों का कहर’, मोटी लड़की से पहले गोद में बैठने पर हो चुका है बवाल, देखें Video

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue