Hindi News /
Delhi /
Indian Railways News Fog Caused Trains To Be Delayed For Hours Air Quality In Delhi Again Severe
कोहरे के कहर की वजह से ट्रेनें हुई घंटे लेट, दिल्ली में वायु गुणवत्ता फिर 'गंभीर'
India News (इंडिया न्यूज),Indian Railways News: उत्तर भारत में कोहरे ने यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। दिल्ली आने वाली 70 से अधिक ट्रेनें एक घंटे से लेकर 27 घंटे तक की देरी से चल रही हैं। काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 14.25 घंटे की देरी से गुरुवार तड़के 2 बजे रवाना होगी। वहीं, दरभंगा हमसफर एक्सप्रेस […]
India News (इंडिया न्यूज),Indian Railways News: उत्तर भारत में कोहरे ने यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। दिल्ली आने वाली 70 से अधिक ट्रेनें एक घंटे से लेकर 27 घंटे तक की देरी से चल रही हैं। काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 14.25 घंटे की देरी से गुरुवार तड़के 2 बजे रवाना होगी। वहीं, दरभंगा हमसफर एक्सप्रेस जो दोपहर 12.15 बजे चलनी थी, अब शाम सवा 5 बजे चलेगी। रेलवे ने बताया कि धुंध के कारण 13 ट्रेनें लेट हैं और 9 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है।
देरी से दिल्ली पहुंचने वाली प्रमुख ट्रेनें
श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-कन्याकुमारी हिमसागर एक्सप्रेस-20 घंटे
दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस-सात घंटे
दरभंगा-नई दिल्ली हमसफर-पौने नौ घंटे
बेगुसराय-नई दिल्ली हमसफर-आठ घंटे
भागलपुर-नई दिल्ली विशेष (03483)-छह घंटे
न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस-सात घंटे
रीवा-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस-साढ़े पांच घंटे
गया-आनंद विहार टर्मिनल क्लोन एक्सप्रेस ( 02397)-सवा पांच घंटे
मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट विशेष (05283)- आठ घंट
दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल विशेष (05581)-19.17 घंट
मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट विशेष (05219)- साढ़े आठ घंट
दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल त्योहार विशेष (03317)-14 घंट
राजेंद्र नगर-आनंद विहार टर्मिनल विशेष (04077)-छह घंट
नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस-सवा पांच घंटे
नई दिल्ली-दरभंगा हमसफर-पांच घंटे
नई दिल्ली-राजेंद्र नगर त्योहार विशेष-तीन घंटे
आनंद विहार टर्मिनल-दरभंगा त्योहार विशेष (05582)-15 घंटे
आनंद विहार टर्मिनल- मुजफ्फरपुर विशेष (05284)-साढ़े चार घंटे
आनंद विहार टर्मिनल-गया क्लोन एक्सप्रेस (02398)-1.22 घंटेआनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट विशेष (05220)-पांच घंटे
आनंद विहार टर्मिनल-दानापुर विशेष (03318)-10 घंटे
आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा त्योहार विशेष (05578)-27 घंटे
फिर से ‘गंभीर’ श्रेणी में दिल्ली की हवा
राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। बुधवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 424 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। आनंद विहार का AQI 454, बवाना का 459 और मुंडका का 465 तक पहुंच गया। शहर के कई हिस्सों में धुंध की मोटी चादर छाई हुई है, जिससे दृश्यता कम हो गई है और लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है।
दिल्ली के कालिंदी कुंज और ओखला बैराज के पास यमुना नदी में जहरीले झाग की मोटी परत तैरती नजर आ रही है। ड्रोन से ली गई तस्वीरें इस प्रदूषण की भयावहता को उजागर कर रही हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक, यह झाग नदी में मौजूद जहरीले रसायनों का परिणाम है, जो पर्यावरण को गंभीर नुकसान पहुंचा रहा है। कोहरे, प्रदूषण और यातायात में देरी से राजधानी के लोगों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों और पर्यावरण दोनों पर इसका असर गहराता जा रहा है।