इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
(Indian stock market again at new high): भारतीय शेयर बाजार रोज नए रिकार्ड कायम कर रहा है। साप्ताहिक एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स ने 278 अंकों के तेजी लेकर 59000 का आंकड़ा छू लिया। वहीं इस तेजी में निफ्टी भी पीछे नहीं रहा, निफ्टी ने भी 17600 का आंकड़ा टच कर लिया।
एक दिन पहले ही निफ्टी ने 17500 का आंकड़ा पार किया था और बाजार के बंद पर भी निफ्टी 17500 के ऊपर ही था। कारोबार के दौरान आज रिलायंस, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, जी एंटरटेनमेंट, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, विप्रो और अल्ट्राटेक सीमेंट पर फोकस रहेगा। वहीं बैंकिग सेक्टर में भी तेजी बरकरारा है, खासतौर पर पीएसयू बैंकों में। अगर ऐसी ही तेजी रही तो महीने के अंत तक सेंसेक्स के 60 हजारी बनने की संभावना है। धीरे-धीरे ही सही लेकिन निफ्टी भी 18 हजारी बनने की ओर बढ़ रहा है।
Indian stock market again at new high
एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू यानी एजीआर में 4 साल की मोहलत मिलने के बाद आज वोडाफोन का शेयर 26% ऊपर 11.27 रुपए पर कारोबार कर रहा है। वहीं एसबीआई और एयरटेल का मार्केट कैप 4-4 लाख करोड़ रुपए के पार हो गया है।