India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Mayur Vihar: दिल्ली के मयूर विहार फेज 1 इलाके में स्टार सिटी मॉल में स्थित डेविल द नाइट क्लब के बाउंसर ने एक युवक को गोली मार दी, जबकि उसके अन्य साथियों को बुरी तरह पीटा गया। पीठ में गोली लगने के बाद घायल को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके बयान पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
क्लब के बाउंसरों ने तीनों लड़कों को वहां से बाहर निकाल दिया। इसी बीच युवकों में झगड़ा हो गया। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इतना ही नहीं बाउंसरों ने दूसरे युवक को पकड़कर बुरी तरह पीटा। गोली लगने से घायल युवक को उसके दोस्त नजदीकी अस्पताल ले गए। यहां से पुलिस को घटना की जानकारी मिली। घायल युवक के बयान पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
Mayur Vihar
Smriti Irani: क्या स्मृति दिल्ली में BJP का CM फेस बनेंगी? पूर्व मंत्री ने दिया बड़ा बयान
युवक को क्लब के बाहर गोली मारी गई है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। घायल युवक के बयान पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शोएब, फराज और शाहरुख मंगलवार देर रात स्टार मॉल के द डेविल नाइट क्लब में शराब पीकर डांस कर रहे थे। इस दौरान वहां मौजूद एक लड़की से उनकी कहासुनी हो गई। क्लब के बाउंसरों ने तीनों युवकों को बाहर निकाल दिया। बाहर आकर उन्होंने क्लब में तोड़फोड़ की। इस पर क्लब के बाउंसर ने गोली चला दी जो शोएब को लग गई।
इसके बाद वे गुस्से में मॉल के गमले तोड़ने लगे। इसके बाद सभी बाउंसर भी बाहर आ गए और उनसे मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान उन्होंने भागने की कोशिश की। इससे पहले फराज ने ईंट उठाकर एक बाउंसर के पैर में मार दी। जिसके बाद फराज को बाउंसर ने पकड़ लिया। इसी बीच एक बाउंसर ने उन पर गोली चला दी। पीठ में गोली लगने से शोएब घायल हो गया और किसी तरह वह शाहरुख के साथ भागकर अपनी जान बचाई। शाहरुख उसे तुरंत एलबीएस अस्पताल ले गया।
Delhi Metro: DMRC ने स्पेशल चेकिंग के लिए बनाई कई टीमें, पकड़े जाने पर लगेगा भारी जुर्माना!