Hindi News / Delhi / Ndls Stampede Another Big Revelation In Rpf Investigation Know How 18 People Lost Their Lives At Delhi Railway Station

NDLS Stampede: RPF की जांच में एक और बड़ा खुलासा, जानिए कैसे दिल्ली रेलवे स्टेशन पर चली गई 18 लोगों की जान

India News Delhi (इंडिया न्यूज़), NDLS Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत और 15 यात्रियों के घायल होने की पुष्टि हुई है। हादसे के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की एक आंतरिक रिपोर्ट में दावा किया गया कि […]

BY: Nidhi Jha • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News Delhi (इंडिया न्यूज़), NDLS Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत और 15 यात्रियों के घायल होने की पुष्टि हुई है। हादसे के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की एक आंतरिक रिपोर्ट में दावा किया गया कि प्लेटफार्म बदलने के कारण भगदड़ मची। हालांकि, रेलवे प्रशासन ने इस दावे को गलत बताया है और कहा कि मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय समिति गठित की गई है।

प्लेटफार्म बदलने से मची भगदड़?

RPF की रिपोर्ट के मुताबिक, शिवगंगा एक्सप्रेस के प्लेटफार्म 12 से रवाना होने के बाद स्टेशन पर भीड़ बढ़ने लगी थी। प्लेटफार्म 12 से 16 तक यात्री बड़ी संख्या में जमा हो गए, जिससे फुट ओवरब्रिज पर भारी जाम लग गया। इसी दौरान, रात करीब 8:45 बजे प्रयागराज विशेष ट्रेन के लिए प्लेटफार्म 12 की उद्घोषणा हुई, लेकिन कुछ समय बाद इसे बदलकर प्लेटफार्म 16 कर दिया गया। अचानक प्लेटफार्म बदलने की वजह से अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।

अचानक रूका CM रेखा का काफिला, सुरक्षा कर्मियों की अटक गई सांसें, वजह जान दहल उठेगा कलेजा

NDLS Stampede

रेलवे प्रशासन ने RPF की रिपोर्ट को बताया गलत

रेलवे प्रशासन ने RPF की रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा कि भगदड़ के सही कारणों का पता लगाने के लिए उत्तर रेलवे के प्रिंसिपल चीफ कमर्शियल मैनेजर नरसिंह देव और प्रिंसिपल चीफ सिक्योरिटी कमिश्नर पंकज गंगवार की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय जांच समिति बनाई गई है। यह समिति 100 से अधिक लोगों के बयान दर्ज कर रही है और गहन जांच के बाद अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।

Delhi CM Oath Ceremony: 5 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों के बीच होगा दिल्ली के नए CM का शपथ ग्रहण समारोह, VVIP को छोड़ सभी की होगी तलाशी

 टिकट बिक्री रोकने का दिया था निर्देश

जांच में यह भी सामने आया है कि RPF के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्टेशन प्रबंधक से अनुरोध किया था कि टिकट की बिक्री रोक दी जाए, क्योंकि स्टेशन पर भीड़ नियंत्रण से बाहर हो रही थी। हालांकि, तब तक हजारों यात्री प्लेटफार्म पर पहुंच चुके थे, जिससे भगदड़ की स्थिति बन गई।

रेलवे प्रशासन ने किया जांच का आश्वासन

रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और उचित कदम उठाए जाएंगे ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। हादसे से सबक लेते हुए रेलवे भीड़ प्रबंधन और यात्री सुरक्षा के लिए नए उपायों पर विचार कर रहा है।

Delhi Fire: दिल्ली के नांगलोई में लगी भीषण आग, 6 लोग घायल

Tags:

NDLS Stampede
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue