इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
(Sachin Tendulkar Name In Pandora Papers) पेंडोरा पेपर की रिपोर्ट में क्रिकेट का भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का नाम भी आ गया है। इससे उनके फैंस में काफी निराशा है। हालांकि उनके वकील ने कहा है कि कंपनी में उनका निवेश पूरे तरीके से वैध है। अभी जो रिपोर्ट सामने आई है, उसके मुताबिक सास इंटरनेशनल कंपनी में सचिन की पत्नी अंजलि तेंदुलकर और सचिन के ससुर आनंद मेहता के नाम पर 60 करोड़ रुपए के शेयर्स है। लेकिन आपको बता दें कि पेंडोरा पेपर्स में सिर्फ सचिन ही नहीं और भी देश-विदेश की मशहूर हस्तियों के नाम सामने आ चुके है।
पेंडोरा पेपर्स मामले में सचिन तेंदुलकर के अलावा पॉप संगीत दिवा शकीरा, सुपर मॉडल क्लाउडिया शिफर और एक इटालियन मॉबस्टर पर भी विदेश में गुप्त दस्तावेज रखने का आरोप है। पेंडोरा पेपर्स मीडिया जगत के 600 से ज्यादा पत्रकारों की 14 वित्तीय सेवाओं से 11.9 मिलियन दस्तावेजों की जांच पर आधारित है। बता दें कि गौरतलब हो कि पांच साल पहले भारत, अमेरिका और रूस जैसे देशों के 130 अरबपतियों के नाम नामा पेपर लीक में सामने आए थे।
Sachin Tendulkar Name In Pandora Papers
Also Read : पेंडोरा पेपर की रिपोर्ट में सचिन तेंदुलकर का नाम भी शामिल, पत्नी और ससुर के नाम हैं 60 करोड़ के शेयर्स