होम / दिल्ली / 'फ्री की रेवड़ी चाहिए या नहीं… जनता तय करेगी', दिल्ली चुनाव को लेकर हो गया बड़ा ऐलान

'फ्री की रेवड़ी चाहिए या नहीं… जनता तय करेगी', दिल्ली चुनाव को लेकर हो गया बड़ा ऐलान

By: Sanjay Sharma

• LAST UPDATED : January 7, 2025, 9:37 pm IST
ADVERTISEMENT
'फ्री की रेवड़ी चाहिए या नहीं… जनता तय करेगी', दिल्ली चुनाव को लेकर हो गया बड़ा ऐलान

India News (इंडिया न्यूज़)Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान आज चुनाव आयोग ने कर दिया है। दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा। वहीँ, 8 फरवरी को नतीजे आएंगे।

अमित शाह के खिलाफ सुल्तानपुर कोर्ट में परिवाद दायर, इस तारीख को होगी सुनवाई, जानें मामला?

फ्री फॉर्मूले पर लगातार तीन बार से जीत रही AAP

उससे पहले यहाँ तीनो दलों आम आदमी पार्टी,भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच में दिल्ली की जनता को ज्यादा से ज्यादा रेवड़ी देने की होड़ लगी है। रेवड़ी बांटने में कोई भी पीछे रहना नहीं चाहता है। ऐसा इसलिए क्योंकि दिल्ली में लगातार पिछले तीन बार से आम आदमी पार्टी की सरकार है तो इसके पहले लगातार तीन बार कांग्रेस की सरकार रही है। भाजपा के लिए दिल्ली लंबे समय से दूर है। इस बार भाजपा दिल्ली में सत्ता में आने के लिए सारे दांव पेंच आजमा रही है।

दिल्ली में भाजपा ने अपने सबसे बड़े स्टार प्रचारक नरेंद्र मोदी को चुनाव में उतार कर मोदी बनाम केजरीवाल करने की कोशिश की है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुंह से आमसभा में यह भी बुलवा दिया कि भाजपा आई तो भी आम आदमी पार्टी सरकार की जन हितैषी नीतियों को जारी रखा जाएगा यानि भाजपा भी फ्री पानी फ्री बिजली देती रहेगी।

दिल्ली में बनेगी “रेवड़ी सरकार”!

दिल्ली देश की राजधानी होने के साथ साथ देश में रेवड़ियों के लिए बड़ा उदाहरण भी बन गया है। आम आदमी पार्टी ने इस बार भाजपा की लाडली बहना के जवाब मे दिल्ली की महिलाओं को 2100 रुपए देने की घोषणा की तो कांग्रेस ने भी कर्नाटक की तर्ज पर महिलाओं को 2500 देने का ऐलान किया है। भाजपा भी ऐसी ही बड़ी घोषणा का ऐलान अपने चुनाव घोषणा पत्र जिसको संकल्प पत्र और मोदी की गारंटी का नाम दिया गया है उसमें करने जा रही है।

यानि सरकार किसी की भी बने दिल्ली की जनता को रेवड़ी पहले की तरह मिलती रहेगी। इन रेवड़ियों में वृद्धि अवश्य हो सकती है लेकिन रेवड़ियां बंद नहीं होगी।

दिल्ली में 5 फरवरी को डाले जाएंगे वोट

दिल्ली में मतदान 5 फरवरी को होंगे लेकिन अभी से एक दूसरे पर वार परिवार हो रहे है। पोस्टर वार भी चल रहा है तो इमोशनल कार्ड भी खेला जा रहा है मुख्यमंत्री आतिशी के आंसू भी मीडिया के सामने आ गए है तो आतिशी को सरकारी आवास से बाहर निकालने सरकारी आवास नहीं देने को इमोशनल मुद्दा बनाया जा रहा है। मुख्य मुकाबला अभी भी आप और भाजपा के बीच ही माना जा रहा है। कांग्रेस किसी भी तरह इस बार दिल्ली में अपना खाता खोलना चाहती है, पिछले दो विधानसभा चुनावों में इनका स्कोर शून्य रहा है।

भारतीय कर रहे हैं चोरी और फ्रॉड? Apple कंपनी ने 185 कर्मचारियों को निकाल फेंका बाहर, मचा हंगामा

Tags:

Aam Aadmi PartyArvind KejriwalBJPCongressDelhi Assembly Election 2025Delhi Election 2025Delhi Election 2025 Datedelhi election newsdelhi election news todaydelhi election schedule newsDelhi poll announcement todayEC to announce Delhi poll schedule todayElection Commission

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT