Hindi News / Delhi / Puneet Khurana Case Intensive Investigation Continues In Model Town Suicide Case Special Police Teams Formed

Puneet Khurana Case: मॉडल टाउन आत्महत्या मामले पर गहन जांच जारी! पुलिस की खास टीमों का हुआ गठन

India News (इंडिया न्यूज), Puneet Khurana Case: दिल्ली के मॉडल टाउन में कैफे मालिक पुनीत खुराना की आत्महत्या का मामला गहराता जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, इस मामले में पुनीत के परिवार ने उनके ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ऐसे में, परिवार का दावा है कि ससुराल वाले अपने वादों से पीछे […]

BY: Anjali Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Puneet Khurana Case: दिल्ली के मॉडल टाउन में कैफे मालिक पुनीत खुराना की आत्महत्या का मामला गहराता जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, इस मामले में पुनीत के परिवार ने उनके ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ऐसे में, परिवार का दावा है कि ससुराल वाले अपने वादों से पीछे हट गए और पुनीत को धमकी दे रहे थे, जिससे वह मानसिक दबाव में थे और अंततः आत्महत्या कर ली।

Pappu Yadav: “बच्चों की आने वाली जिंदगी होगी नर्क”, पप्पू यादव ने BPSC परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर किया हंगामा, ट्रेनें रोकी

जब रेखा गुप्ता का गायों ने रोक लिया रास्ता! सीएम के सड़क पर उतरते ही अधिकारियों के फूले हाथ-पांव, फिर जो हुआ…

Puneet Khurana Case

आत्महत्या से पहले बनाई थी ये वीडियो

बता दें, बंगलुरु के अतुल सुभाष के आत्महत्या मामले के बाद दिल्ली के बिजनेसमैन पुनीत खुराना ने आत्महत्या से पहले 54 मिनट का एक वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसमें से 1 मिनट 51 सेकंड के हिस्से से पुलिस को अहम जानकारी मिली है। ऐसे में, वीडियो में पुनीत कह रहे हैं कि तलाक की शर्तें तय होने के बाद ससुराल वाले नई शर्त रखकर 10 लाख रुपये की मांग कर रहे थे। यह रकम न तो वह दे सकते थे और न ही अपने माता-पिता से मांग सकते थे। फिलहाल पुलिस ने पुनीत का फोन जब्त कर लिया है और उसकी जांच की जा रही है। हालांकि, अभी तक पुनीत की पत्नी मनीका पाहवा या ससुराल वालों के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस मामले में मनीका पाहवा और उनके परिवार से पूछताछ की जा सकती है।

परिवार और दोस्तों से भी पूछताछ

मिली जानकारी का कहना है कि पुलिस की एक टीम पुनीत के घर जाकर उनके परिवार, दोस्तों और ससुराल वालों से मुलाकात कर मामले की सच्चाई का पता लगाएगी। पुलिस का कहना है कि पुनीत खुराना ने फांसी लगाने से पहले एक वीडियो में अपनी मानसिक स्थिति और अवसाद के कारणों का उल्लेख किया है। बताया गया है कि, मंगलवार को पुनीत ने अपने घर पर आत्महत्या की थी। उनके परिवार का आरोप है कि उनकी पत्नी और ससुराल वाले उन्हें परेशान कर रहे थे। इस मामले की जांच के लिए पुलिस ने कई टीमें गठित की गई हैं और सभी तथ्यों की गहनता से जांच जारी है।

Namo Bharat Train: दिल्ली में ‘नमो भारत’ ट्रेन दौड़ने को है तैयार! 5 जनवरी को PM मोदी कर सकते हैं उद्घाटन

Tags:

Puneet Khurana Case
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue