संबंधित खबरें
Delhi: दिल्ली के बुराड़ी में बड़ा हादसा, फैक्ट्री में आग लगने से 5 लोग घायल
Delhi: होटल रूम का दरवाजा खोलते ही मच गई खलबली, दोस्त ने गुरुग्राम में की आत्महत्या
CM आतिशी और अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा? सब कुछ हो गया साफ
दलित छात्रों को विदेशों में पढ़वाएगी दिल्ली सरकार, जानिए योजना की पूरी डिटेल
Vinay Saxena Vs Atishi: आखिर ऐसा क्या हुआ! जो CM आतिशी ने LG को कहा धन्यवाद
Delhi News: दिल्ली की अदालतों को लेकर बड़ा बदलाव! अब शाम को भी चलेंगी 11 जिलों की अदालतें
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली। किसान नेता राकेश टिकैत किसान आंदोलन और अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। अब राकेश टिकैत एक और वजह से सुर्खियों में हैं। आपको बता दें कि राकेश टिकैत ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि जिस फ्लाइट से वह यात्रा कर रहे थे, वो आधे घंटे तक आसमान में कलाबाजियां खा रही थी। राकेश टिकैत ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है।
राकेश टिकैत ने की जांच की मांग: राकेश टिकैत ने ट्विटर पर लिखा कि “हैदराबाद से त्रिचीपल्ली जा रही इंडिगो एयरलाइन न० 6E 7213 शनिवार शाम 7:10 बजे खराब मौसम की वजह से आसमान में कलाबाजियां खाने लगी। आधा घंटे तक मेरी और मुसाफिरों की जान आफत में रही। इतनी खतरनाक उड़ान की इजाजत उचित नहीं। इसकी जांच होनी चाहिए।”
हैदराबाद से त्रिचीपल्ली जा रही इंडिगो एयरलाइन न० 6E 7213 शनिवार शाम 7:10 बजे खराब मौसम की वजह से आसमान में कलाबाजियां खाने लगी। आधा घंटे तक मेरी और मुसाफिरों की जान आफत में रही। इतनी खतरनाक उड़ान की इजाजत उचित नहीं। इसकी जांच होनी चाहिए।@PMOIndia @CIVILAVIATIONMINISTRY @MHA @ANI pic.twitter.com/TejFOJIYiU
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) March 20, 2022
लोगों की प्रतिक्रियाएं: राकेश टिकैत के इस ट्वीट पर अब लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। मोहित गुप्ता नाम के यूजर ने लिखा कि “किसान तो गरीब होता है उसके पास फ्लाइट के पैसे कहां से आये?” माजिद नाम के यूजर ने लिखा कि “जानबूझकर आपकी बेहद कीमती जान को मोसम ने खतरे में डाला है, पूज्य वरुण देव के खिलाफ इसकी जांच होनी चाहिए।”
राजेश कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि “धरना दो भाई इसके खिलाफ तो। यह तो एकदम नया मुद्दा है। इस बार सड़क जाम करने की बजाएं आकाश मार्ग जाम करो।” संदीप गोयल नाम के यूजर ने लिखा कि “इसमें जरूर बीजेपी की कोई चाल है, बीजेपी ने जानबूझ कर मौसम खराब करवाया है।”
रविन्द्र पाण्डेय नाम के यूजर ने लिखा कि “आंदोलन होना चाहिए जांच में क्या रखा है?” दीपक मिश्रा नाम के यूजर ने लिखा कि “अब आप बैठे हों तो उसे भी कुछ नया करने की हिम्मत मिल गई।” अभिषेक सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि “टिकैत साहब ऐसे हैं कि अगर यही फ्लाइट कैंसिल कर दी जाती तो टिकैत साहब इल्जाम लगाते कि मुझे वहां जाने से रोका गया।”
संजय ठाकुर नाम के यूजर ने लिखा कि “गरीब किसान प्लेन में घूम रहा है और कितने अच्छे दिन चाहिए।” आनंद नाम के यूजर ने लिखा कि “वहीं पर धरना देने बैठ गए होते या फिर हवाई जहाज का रोड ब्लॉक कर दिए होते।” विकास कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि “उड़ान की इजाजत दो तो समस्या और न दो तो समस्या। लगता है भगवान को आप का किया हुआ काम पसंद नहीं आ रहा है। आत्ममंथन कीजिए।”
Also Read: The Kashmir Files Movie Analysis जानिए क्यों चर्चा का विषय बनी हुई है द कश्मीर फाइल्स
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.