India News (इंडिया न्यूज), Delhi Crime News: दिल्ली में एक महिला ने अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया पर रेप का आरोप लगाते हुए चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। जानकारी के मुताबिक, पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने उसे विदेश भेजने का झांसा देकर एक साल तक अपनी हवस का शिकार बनाया।
Rape of a woman on the pretext of sending her abroad
बता दें, पीड़िता ने बताया कि उसकी पहली मुलाकात देवेंद्र बूड़िया से उसके पिता ने करवाई थी। चूंकि बूड़िया बिश्नोई समाज की सेवा करता है, इसलिए उसने भरोसा जताया। ऐसे में, आरोपी ने महिला को विदेश में सेटल होने के लिए एक कोर्स कराने की बात कही और इसके लिए उसे चंडीगढ़ ले गया। इसके अलावा, होटल में किया रेप और बनाई अश्लील वीडियो बनाकर धमकी दी गई। दूसरी तरफ, पीड़िता के अनुसार, चंडीगढ़ के हयात होटल में आरोपी ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए और अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद उसने धमकी दी कि अगर यह बात किसी को बताई तो वह उसके माता-पिता को जान से मरवा देगा। आरोपी ने कहा कि उसकी पहुंच बहुत ऊपर तक है और वह होटल में अपनी मौजूदगी के सबूत मिटा सकता है।
बता दें, पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उसे बार-बार ब्लैकमेल किया और चुप रहने के लिए सलमान खान से मिलवाने का लालच भी दिया। उसने महिला को बड़े-बड़े वादे किए लेकिन हर बार उसे धोखा दिया। ऐसे में, महिला ने अब पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और आरोपी को सख्त सजा दिलाने की मांग की है। यह मामला समाज में महिलाओं की सुरक्षा और विश्वास को झकझोरने वाला है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। देखा जाए तो, इस घटना ने फिर से सवाल उठाए हैं कि कैसे कुछ लोग समाजसेवा का मुखौटा लगाकर अपने नापाक इरादों को अंजाम देते हैं।