India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Sunder Nursery: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार, 28 फरवरी को नई दिल्ली स्थित सुंदर नर्सरी में सूफी संगीत समारोह ‘जहान-ए-खुसरो’ के 25वें संस्करण का उद्घाटन करेंगे। यह महोत्सव विश्व प्रसिद्ध सूफी संत और कवि अमीर खुसरो की विरासत का उत्सव मनाने के लिए आयोजित किया जाता है।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार, मोदी देश की विविध कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के प्रबल समर्थक हैं। यह महोत्सव सूफी संगीत, कविता और नृत्य को समर्पित एक अंतरराष्ट्रीय मंच है, जिसमें दुनिया भर से कलाकार भाग लेंगे।
PM Modi
Prime Minister Narendra Modi will participate in the grand Sufi music festival, Jahan-e-Khusrau 2025, on 28th February, at around 7:30 PM, at Sunder Nursery, New Delhi: Prime Minister’s Office
(file photo) pic.twitter.com/DYaRrZrFuz
— ANI (@ANI) February 27, 2025
इस महोत्सव की शुरुआत वर्ष 2001 में प्रसिद्ध फिल्म निर्माता और कलाकार मुजफ्फर अली ने की थी। इसे रूमी फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया जाता है। इस बार महोत्सव 28 फरवरी से 2 मार्च तक चलेगा, जिसमें कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी।
Delhi Assembly Session: कपिल मिश्रा ने AAP पर कसा तंज, बोले- “झाड़ूवाला ही दारूवाला है”
प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान ‘तेह बाजार’ (TEH – The Exploration of the Handmade) का भी दौरा करेंगे, जहां ‘एक जिला, एक उत्पाद’ योजना के तहत देशभर के शिल्प, हस्तशिल्प, हथकरघा और कला कृतियों का प्रदर्शन किया जाएगा। यहां पर लघु फिल्मों के माध्यम से भारत की पारंपरिक कारीगरी को भी दर्शाया जाएगा।
‘जहान-ए-खुसरो’ महोत्सव भारतीय सूफी परंपरा को जीवंत बनाए रखने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है, जिसमें देश-विदेश के संगीत प्रेमियों को अमीर खुसरो की अनमोल धरोहर से रूबरू होने का अवसर मिलेगा।