India News (इंडिया न्यूज),Swati Maliwal News: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने सोमवार सुबह दिल्ली के गोविंद बल्लभ पंत अस्पताल का औचक दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के बाहर ठंड में बैठे मरीजों और उनके परिजनों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। स्वाति मालीवाल का यह दौरा बिना किसी पूर्व सूचना के हुआ, जिससे अस्पताल प्रशासन भी हैरान रह गया।
इस दौरे के दौरान स्वाति मालीवाल ने मरीजों से अस्पताल में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। कई मरीजों और उनके परिजनों ने उन्हें अपनी परेशानियों के बारे में बताया। इनमें से मुख्य समस्या ठंड में इंतजार करने के लिए पर्याप्त व्यवस्था न होना था। कई मरीजों ने यह भी शिकायत की कि उन्हें अ पनी बारी के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है, जबकि बैठने की सुविधाएं भी सीमित हैं। स्वाति मालीवाल ने मरीजों से बातचीत के बाद अस्पताल प्रशासन से भी इस मामले पर चर्चा की। उन्होंने अस्पताल में सुविधाओं में सुधार के लिए जरूरी कदम उठाने पर जोर दिया। मरीजों के लिए बेहतर इंतजाम और उनकी समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता देने की बात कही।
Swati Maliwal News
#WATCH | AAP Rajya Sabha MP Swati Maliwal visited Govind Ballabh Pant Hospital and interacted with the people including patients, early in the morning today pic.twitter.com/cYsqz5dY96
— ANI (@ANI) December 9, 2024
UPSC Coach and IPS Officer Fight: शादी समारोह में IPS और UPSC कोच के बीच झगड़ा, वीडियो हुआ वायरल