संबंधित खबरें
Delhi News: दिल्ली की अदालतों को लेकर बड़ा बदलाव! अब शाम को भी चलेंगी 11 जिलों की अदालतें
Delhi Election 2025: AI बना सियासी दलों का बड़ा हथियार! चुनावी जंग के बीच पार्टियों की बयानबाजी शुरू
Thak-Thak Gang News: दिल्ली-पंजाब तक 'ठक ठक' गैंग का फैला आतंक! मास्टरमाइंड गिरफ्तार
Delhi Police: 175 बांग्लादेशियों को पुलिस ने लिया हिरासत में! दस्तावेज जांच के बाद होगी वापसी की तैयारी
Delhi Election 2025: आयुष्मान योजना पर मनोज तिवारी का बड़ा हमला, कहा- 'गरीबों का अपमान है…'
Delhi School Bomb Threat: दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी! पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
India News (इंडिया न्यूज़), Horse-Cart Racing, दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली की सड़कों पर बीते द्न रविवार शाम को लोग तांगा रेस देखकर हैरान रह गए। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने नाकाबंदी की। इसके साथ ही तांगा रेस लगा रहे लोगों पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। यह घटना रविवार शाम करीब 4 बजकर 30 मिनट के आसपास सेंट्रल दिल्ली की बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार, उन्हें मामले की सूचना मिली कि दिल्ली की सड़क पर कुछ लोग तांगा रेस लगा रहे हैं। बता दें कि यह तांगा रेस जवाहरलाल नेहरू मार्ग से होते हुए राजघाट क्रॉस करते हुए पहाड़गंज की ओर जा रही थी। दिल्ली पुलिस की टीम मामले की जानकारी मिलते ही तुरंत हरकत में आ गई। जिसके बाद पुलिस ने कमला मार्केट इलाके में बैरिकेडिंग कर दी।
#WATCH | Delhi: Ten people apprehended, earlier today, after they engaged in horse-cart racing at Jawaharlal Nehru Marg from Rajghat towards Delhi Gate, Civic Centre. Four horse-carts & 2 two-wheelers. seized. Horses to be handed over to MCD: Delhi Police pic.twitter.com/fddzGRXBpZ
— ANI (@ANI) April 23, 2023
पुलिस का एक्शन देख तांगे वाले थोड़ी देर बाद ही पुलिस बैरिकेड के पास जाकर रुक गए। जिसके बाद मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार तांगों को जब्त कर लिया है। इसके साथ ही तांगे पर सवार 6 लोगों को हिरासत में ले लिया है। इन आरोपियों के अलावा पुलिस ने बाइक और स्कूटी पर सवार 4 लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस के अनुसार, बाइक और दो स्कूटी पर 4 लोग सवार थे। जो ट्रैफिक क्लियर करने के लिए तांगे के आगे-आगे चल रहे थे।
दिल्ली पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि जानवरों के खिलाफ बुरे बर्ताव को लेकर भी आरोपियों पर ने धारा लगाई है। पुलिस ने दोनों स्कूटी, बाइक और चारों तांगों को जब्त कर लिया है। पुलिस ने घोड़ों को MCD के हवाले कर दिया गया है।
Also Read: मेघालय के वेस्ट खासी हिल्स में महसूस हुए भूकंप के झटके, 3.5 मापी गई तीव्रता
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.